संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों की लगातार बदलती प्रकृति के मद्देनजर भारत ने उम्मीद जतायी है कि यह विश्व निकाय इस शांति मिशन के लिए तकनीकी मापदंड तैयार करते समय शांति मिशनों के लिए अपने सैनिक मुहैया कराने वाले देशों से सलाह मशविरा करेगा.
वर्तमान समय में पूरे विश्व में आठ देशों में संयुक्त राष्ट्र का शांति मिशन चल रहा है. इन देशों में कांगो, दक्षिण सूडान, लाइबेरिया, यूएनडीओएफ, हैती, लेबनान, अबेई और साइप्रस और कोट डी आइवरी शामिल हैं. भारत संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के लिए अपने सैनिक मुहैया कराने वाले शीर्ष देशों में शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में फिलहाल भारत ने अपने करीब आठ हजार सैनिक तैनात कर रखे हैं.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने कहा, ह्यह्यजमीनी आधार पर स्थिति के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों की प्रकृति लगातार बदल रही है. मैं आशा जताता हूं कि शांति मिशनों में अपने सैनिक भेजने वाले भारत जैसे देश सैनिकों से सलाह मशविरा से संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के तकनीकी मापदंड तैयार करने में मदद करने के लिए सक्षम बनेंगे.