मनीला : फिलीपीन में बुधवार को एक बस दुर्घटना में दो साल के एक बच्चे सहित कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार ईस्टर सप्ताह की छुट्टियों के मौके पर पूर्वी फिलीपीन के कैमराइन्स सर प्रांत में छुट्टी मनाने आए लोगों से भरी एक यात्री बस की ट्रक से टक्कर हो गई है.
पुलिस अधीक्षक विसेंट मारफोरी ने कहा कि बस का चालक मनीला से है और उससे लिबमानन शहर के पुलिस थाने में पूछताछ चल रही है. लिबमानन में ही यह दुर्घटना हुई है. मारफोरी ने कहा कि ट्रक का चालक अभी अस्पताल में भर्ती है.