लास वेगास:अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर एक महिला ने जूता फेंका है. यह घटना उस वक्त हुई जब शुक्रवार को हिलेरी एक कार्यक्रम में भाषण दे रही थीं. जूता फेंकने वाली महिला को हिरासत में ले लिया गया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन मैंडाले बे होटेल कसीनो में इन्स्टीट्यूट ऑफ स्क्रप रीसाइकिलिंग इंडस्ट्रीज की मीटिंग में भाषण दे रही थीं. इसी बीच अचानक ऑडियंस के बीच से कोई चीज उनकी तरफ उड़ती हुई आयी और उनकी बगल से गुजर गयी. इस घटना से हिलेरी चौंक गयीं. कुछ पलों बाद साफ हुआ कि एक महिला ने अपना जूता फेंका है. इसके तुरंत बाद महिला ने अपने हाथ उठा दिये और एक तरह से सरेंडर कर दिया.
सुरक्षाकर्मी तुरंत वहां पर पहुंचे और महिला को लेकर वहां से चले गये. इस घटना के बाद हिलेरी इस घटना पर मजाकिया कॉमेंट करते हुए माहौल को हल्का बनाने की कोशिश भी की. महिला ने यह नहीं बताया है कि उसने यह हरकत क्यों की. दूसरी पंक्ति में बैठी ऐेलेन रोजेन ने कहा कि उन्होंने मंच की ओर एक संतरी रंग की चीज उड़ते जाती देखी. इसके साथ ही हवा में कागज उड़ रहे थे. दर्शकों में बैठी रोजेन ने कहा कि वह महिला सिटिंग एरिया में लगभग छह पंक्तियां आगे की ओर आयी. उसने सामान फेंका, पीछे घूमी, हवा में हाथ उठाये और फिर पीछे की ओर चली गयी. सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी हुआ है हमला
यह दूसरा मौका है जब अमेरिका की किसी बड़ी हस्ती पर जूते से हमला किया गया है. इससे पहले साल 2008 में इराक की यात्र पर गये उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पर पर भी एक शख्स ने जूते दे मारे थे. बुश भी इस हमले में बाल-बाल बचे थे. यही नहीं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर भी जूता फेंका गया था. भारत में भी वित्त मंत्री पी चिदबंरम पर पत्रकार जनरैल सिंह ने जूता फेंका था. चिदंबरम ने जनरैल को माफ कर दिया था. जनरैल आम आदमी पार्टी की तरफ से इस बार प्रत्याशी हैं.