25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरी मैक्सिको में हिंसा में 18 की मौत

मैक्सिको सिटी: उत्तरी मैक्सिको के तामौलीपास राज्य में सप्ताहांत में हुए सिलसिलेवार संघर्ष में 18 लोग मारे गये हैं. अमेरिका से लगी इस राज्य की सीमाओं पर सालों से मादक पदार्थों को लेकर हिंसा हो रही है. तामौलीपास कॉर्डिनेशन ग्रुप के अनुसार, तामपिको और मडेरो शहरों में अपराधियों के गिरोहों के बीच हुयी मुठभेड में […]

मैक्सिको सिटी: उत्तरी मैक्सिको के तामौलीपास राज्य में सप्ताहांत में हुए सिलसिलेवार संघर्ष में 18 लोग मारे गये हैं. अमेरिका से लगी इस राज्य की सीमाओं पर सालों से मादक पदार्थों को लेकर हिंसा हो रही है.

तामौलीपास कॉर्डिनेशन ग्रुप के अनुसार, तामपिको और मडेरो शहरों में अपराधियों के गिरोहों के बीच हुयी मुठभेड में 12 व्यक्ति और दो महिलाएं मारीं गयीं. संघर्घ में संघीय और राज्य सुरक्षा बल शामिल थे.रविवार को सुरक्षा समूह ने एक बयान में बताया कि पहली मुठभेड मडेरो राज्य के दक्षिणी छोर पर स्थित स्थान पर हुयी जिसमें दो बंदूकधारियों ने दो पुरुषों और एक महिला की दोपहर में हत्या कर दी. दस मिनट के बाद, पडोस में स्थित तामपिको के अधिकारियों को एक व्यक्ति का शव मिला जिसके सिर में गोली लगी हुयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें