वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों ने भारत को सबसे महत्वपूर्ण सामरिक साझीदार बताते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की वकालत की है. सांसद जो क्राउली ने कैपिटोल हिल में आयोजित अमेरिका इंडिया बिजनेस कौंसिल के एक समारोह में कहा कि भारत अमेरिका का इस सदी का सबसे महत्वपूर्ण साझीदार है. उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी बातें हैं जो दोनों देशों को साथ बांधती हैं. शक्तिशाली सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष एवं सीनेटर जॉन कोर्निन ने कहा कि लघु अवधि के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही द्विपक्षीय निवेश संधि और मुक्त व्यापार समझौते जैसे दीर्घकालीन उद्देश्यों पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
इस दौरान सांसदों ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए व्यापार के अवसर बढाने, उर्जा निर्यात और वीजा नीति जैसी कई लघु एवं दीर्घकालीन प्राथमिकताओं पर चर्चा की जिनसे दोनों देशों को लाभ होगा. सीनेटर मार्क वार्नर ने लंबित आव्रजन सुधार पर भारतीय कंपनियों और भारतीय सरकार की राय ध्यान में रखते हुए कहा कि बदलाव निष्पक्ष होने चाहिए और किसी कंपनी या देश के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.