18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सैन्य शिविर में गोलीबारी,4 की मौत

ह्यूस्टन : अमेरिका के टेक्सास स्थित एक सैन्य शिविर में एक सैनिक ने आज गोलीबारी शुरु कर दी जिसमें 3 लोग मारे गए और 16 लोग घायल हो गए. इसके बाद सैनिक ने अपनी भी जान ले ली. वर्ष 2009 में भी यहां ऐसी ही एक घटना हुई थी जिसमें 13 लोग मारे गए थे. […]

ह्यूस्टन : अमेरिका के टेक्सास स्थित एक सैन्य शिविर में एक सैनिक ने आज गोलीबारी शुरु कर दी जिसमें 3 लोग मारे गए और 16 लोग घायल हो गए. इसके बाद सैनिक ने अपनी भी जान ले ली. वर्ष 2009 में भी यहां ऐसी ही एक घटना हुई थी जिसमें 13 लोग मारे गए थे. बंदूकधारी की पहचान 34 वर्षीय इवान लोपेज के रुप में हुई है. लोपेज ने फोर्ट हुड सैन्य शिविर में दो जगहों पर गोलीबारी शुरु कर दी जिनमें मेडिकल ब्रिगेड की एक इमारत और ट्रांसपोर्टेशन बटालियन का एक प्रतिष्ठान शामिल है. गोलीबारी को देखते हुए अधिकारियों ने वहां पर बंदी के आदेश दिए.

सैन्य शिविर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मार्क मिले ने कहा कि संदिग्ध सैनिक पहले इराक में तैनात था, उसे ‘व्यवहारात्मक स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य’ की समस्याएं थीं. उन्होंने कहा कि गोलीबारी के उद्देश्य का पता नहीं चला है. मिले ने कहा, ‘‘इस घटना का आतंकवाद से संबंध होने का कोई संकेत नहीं मिला है. हालांकि हम किसी भी चीज को खारिज नहीं कर रहे.’’ मिले ने कहा कि गोलीबारी मेडिकल ब्रिगेड की इमारत में शुरु हुई.

इसके बाद संदिग्ध ट्रांसपोर्ट बटालियन की तरफ कार से गया. उन्होंने कहा कि एक सैन्य पुलिस अधिकारी ने संदिग्ध को रोका जिसके बाद उसने सिर में गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गयी. मिले ने कहा कि संदिग्ध के पास से .45 क्षमता की स्मिथ एंड वेसन सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद हुई जो उसने हाल में एक स्थानीय इलाके से खरीदी थी. शिविर में इस पिस्तौल का पंजीकरण नहीं कराया था जो कि जरुरी था.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा, ‘‘हम बहुत दुखी हैं कि इस तरह की घटना दोबारा भी हो सकती है.’’ उन्होंने घटना की ‘तह तक जाने का’ वादा किया. 2009 में फोर्ट हुड में अमेरिका के किसी सैन्य शिविर में अब तक की सबसे भयानक सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें 13 लोग मारे गए थे और 30 से अधिक लोग घायल हो गए.

नवीनतम गोलीबारी की इस घटना से एक ही दिन पहले अमेरिकी मरीन कोर ने इस बात की पुष्टि की थी कि एफबीआई को पूर्व सैन्यकर्मी की तलाश है, जिसकी पहचान मुहम्मद अब्दुल्ला हसन या ‘बूकर’ के रुप में हुई है. यह व्यक्ति ‘अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ फोर्ट हुड से प्रेरित जिहाद’ की योजना बना रहा था. रक्षा मंत्री चक हेगल ने भी हालत पर नजर बनाए रखी. उन्होंने घटना को एक ‘भयानक त्रसदी’ बताया. फोर्ट हुड की वेबसाइट के अनुसार यह शिविर दुनिया के सबसे बडे सैन्य शिविरों में एक है जहां 45,414 संबंद्ध सैनिक एवं 8,900 असैन्य कर्मचारी कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें