नयी दिल्ली: दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ मजबूत संबंधों की भारत की नीति के तहत भारतीय युद्धपोतों का एक बेड़ा क्षेत्र के चार बड़े देशों की यात्रा पर है.
भारतीय नौसेना के आईएनएस सतपुड़ा, आईएनएस रणविजय, आईएनएस किर्च और आईएनएस शक्ति समेत युद्धपोतों पर सामूहिक रुप से 800 से अधिक चालक दल के सदस्य सवार हैं और इनका नेतृत्व ईस्टर्न फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल अजीत कुमार कर रहे हैं.
ये युद्धपोत 20 मई को भारतीय तटक्षेत्र से रवाना होने के बाद सिंगापुर के अपने समकक्षों के साथ सिमबेक्स नामक अभ्यास कर चुके हैं. ये मलेशिया, वियतनाम और फिलीपीन भी जाएंगे और जून के अंत में भारत लौटेंगे. ये युद्धपोत मलेशिया के पांच दिनी दौरे पर रहेंगे.