वाशिंगटन : लगता है अमेरिका में भी नरेंद्र मोदी इफेक्ट शुरू हो गया है. नैंसी पॉवेल के बाद अब अमेरिका गुजराती मूल के एक अमेरिकी को भारत का राजदूत बनाने की तैयारी कर रहा है. भारतीय अमेरिकी राजीव शाह अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के प्रमुख हैं.
वह राष्ट्रपति ओबामा के खास लोगों में हैं और उन्हें भारत में अमेरिका का राजदूत बनाया जा सकता है. शाह ओबामा कैबिनेट के सदस्य हैं और उन्होंने 31 दिसंबर 2009 को शपथ ली थी. उन्होंने हैती के भूकंप में अमेरिकी मदद करनेवाली सरकारी समिति की सह अध्यक्षता की थी. वह अभी ओबामा के फीड द फ्यूचर फूड सिक्योरिटी पहल के प्रमुख हैं.
* कौन हैं शाह
मूल रूप से गुजरात के रहनेवाले राजीव शाह अमेरिकी शोध, शिक्षा और अर्थशास्त्र के अंडर सेक्रेटरी थे. वह कृषि विभाग के चीफ सांइटिस्ट भी रहे हैं. यूएसएआइडी में उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर की शुरुआत की थी. वह बिल गेट की पत्नी मिलिंडा के फाउंडेशन से भी जुड़े रहे. शाह डेट्रॉयट के रहनेवाले हैं.