18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान से आया बच्चन,कैटरीना को बुलावा

कराची: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लाहौर में होने वाले वार्षिक साहित्य एवं सांस्कृतिक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है. समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार जिन विदेशी हस्तियों को लाहौर कला परिषद की ओर से आयोजित सम्मेलन के लिए बुलाया गया उनमें बच्चन और कैटरीना शामिल हैं. आयोजकों […]

कराची: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लाहौर में होने वाले वार्षिक साहित्य एवं सांस्कृतिक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है.

समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार जिन विदेशी हस्तियों को लाहौर कला परिषद की ओर से आयोजित सम्मेलन के लिए बुलाया गया उनमें बच्चन और कैटरीना शामिल हैं. आयोजकों को उम्मीद है कि बच्चन और कैटरीना इस सम्मेल में शिरकत करेंगे.इस सम्मेलन के उप निदेशक जुल्फिकार अली जुल्फी ने कहा, ‘‘हमने भारत में 12 हस्तियों को न्यौता भेजा गया है. ज्यादातर लेखकों को आमंत्रित किया गया है. हिंदी सिनेमा के दो प्रमुख चेहरों अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ को बुलाया गया है. उम्मीद करते हैं कि वे इस सम्मेलन में शामिल होंगे.’’ गुलजार, जावेद अख्तर, शबाना आजमी और शामी हनफी को भी आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें