संयुक्त राष्ट्र : विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान इस बात से खुश हैं कि भारत में युवा संगीतकारों और कलाकारों की संख्या बढ रही है जो सरोद, तबला और सितार जैसे शास्त्रीय वाद्य बजाने में माहिर हैं. अपने पुत्रों अमान अली खान और अयान अली खान के साथ अमजद अली खान ने कल संयुक्त राष्ट्र एकेडमिक इम्पैक्ट और संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूतावास की तरफ से आयोजित ‘शांति के लिए संगीत’ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. कल ही ईरान का नववर्ष नौरोज शुरु हुआ.
खान ने कहा कि वह काफी खुश हैं कि भारत के युवा में संगीत के प्रति रुचि बढ रही है. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया उनके लिए लाभदायी सिद्ध हो रहा है. खान ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि भारत में कई संगीतकार अमान और अयान की पीढी के हैं और उनकी सख्या कई वर्ष पहले की तुलना में ज्यादा हैं. हमारे पास काफी प्रतिभाशाली तबला, सितार वादक और नर्तक हैं. सभी लाभ की स्थिति में हैं क्योंकि प्रौद्योगिकी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बढा है जो हमारे पास पहले नहीं था.’’ उन्होंने कहा कि सरोद भी दिनोंदिन लोकप्रिय हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत में कई सरोद वादक हैं. हो सकता है वे मुझसे प्रभावित हों.’’ शांति को बढावा देने में संगीत की भूमिका का जिक्र करते हुए खान ने कहा कि दुनिया में शांति और सहिष्णुता बढाने के लिए वह संगीत का प्रयोग होते देखने को इच्छुक हैं.