17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपर्ट एडवाइस : जानिए कैसी होनी चाहिए आपकी अंतिम रणनीति

मनोज कुमार गुप्ता, डायरेक्टर, एनआइबीएम, रांची बैठें नहीं, जिसमें कॉन्फिडेंस हो, उसे टच करते चलें पहले चरण का सीबीटी एक स्क्रीनिंग टेस्ट है, यानी यहएक छंटनी परीक्षा है. इसमें करीब 47 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इस अनुसार देखें तो 27 हजार पदों के लिए एक अभ्यर्थी को करीब 175 छात्रों से कंपीट करने की चुनौती […]

मनोज कुमार गुप्ता, डायरेक्टर, एनआइबीएम, रांची
बैठें नहीं, जिसमें कॉन्फिडेंस हो, उसे टच करते चलें
पहले चरण का सीबीटी एक स्क्रीनिंग टेस्ट है, यानी यहएक छंटनी परीक्षा है. इसमें करीब 47 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इस अनुसार देखें तो 27 हजार पदों के लिए एक अभ्यर्थी को करीब 175 छात्रों से कंपीट करने की चुनौती होगी. इतना समय नहीं होगा कि पहले आप 75 सवालों को पढ़ें तब निर्णय लें कि कहां से जवाब शुरू करना है. आपको शुरू से सवालों को देखते हुए चलना है, क्योंकि सवाल सभी विषयों से रैंडमली होंगे. जिसमें कॉन्फिडेंस हो, उसे टच करते चलें.
जहां लगे कि इसे करना है, मगर समय देना होगा, उसे ‘रिव्यू मार्क’ कर लें. एवरेज 1 सवाल पर अधिकतम 48 सेकेंड का समय रहेगा. बैंक के एग्जाम में इससे भी कम समय मिलते हैं. इस लिहाज से यह आसान होगा. जेनरल साइंस तथा करेंट अफेयर्स के लिए रिव्यू मार्क नहीं लेना है, वन टाइम टच करना है. तभी रीजनिंग में ज्यादा समय दे सकेंगे.
मैथ्स की तैयारी
आरआरबी ग्रुप-सी और डी में गणित के पेपर में संख्या प्रणाली, बोडमास, सरलीकरण, दशमलव, भिन्न, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय और कार्य; समय और दूरी, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट, आयु की गणना, संख्या शृंखला, कैलेंडर और घड़ी, पाइप्स और कूटर आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे. आखिरी समय में इन सभी टॉपिक्स को शॉर्टकट तरीके से हल करें.
अगर आप रेलवे के पिछले कुछ वर्षों के पेपर उठाकर देखेंगे, तो आपको समझ आ जायेगा कि रेलवे में सिर्फ 10वीं लेवल का ही मैथ्स पूछा जाता है. मैथ्स के पेपर में अगर बेसिक लेवल से तैयारी की जाये तो एक परीक्षार्थी को 25 तक के टेबल, 50 तक के वर्गमूल, 15 तक के घन और 15 तक के घनमूल और कुछ जरूरी फॉर्मूले आना जरूरी है.
आखिरी समय में आपको सलाह दी जाती है कि रेलवे के पिछले कुछ वर्षों के मैथ्स के प्रश्न पत्रों को अच्छे से सॉल्व करें. चूंकि ऑनलाइन एग्जाम है, तो ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देना सहायक होगा.
ये स्ट्रैटजी अपनाएं
कक्षा 10 की एनसीइआरटी गणित की पुस्तक से पहले उदाहरणों और प्रश्नावली को अच्छे से हल करें.
आरएस अग्रवाल जैसी पुस्तकों से भी सवाल हल कर सकते हैं.
मूल बात है कि कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझ लीजिए और त्वरित तथा सटीक गणना करने की कोशिश करें.
ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देना सहायक होगा.
रीजनिंग की तैयारी
रीजनिंग के पेपर में अनुरूपता, वर्णानुक्रमिक और संख्या शृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जंबलिंग, वेन आरेख, डाटा इंटरप्रिटेशन और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति, दिशाएं, वर्गीकरण, निर्देश, वक्तव्य–तर्क और आकलन आदि जैसे टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर आप रीजनिंग के पुराने प्रश्न पत्र देखेंगे, तो लेवल पता चल जायेगा.
ये कंफ्यूज करने वाले जरूर होते है, लेकिन उतने टफ भी नहीं होते कि उन्हें हल नहीं किया जा सके. समझ लीजिए कि एग्जाम में सफलता के लिए रीजनिंग सबसे ज्यादा स्कोरिंग सब्जेक्ट है. इस खंड के लिए तैयारी का एकमात्र तरीका है कि आपको प्रत्येक प्रकार के कम से कम 100 प्रश्नों को हल करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें