19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा बकाया पर आनाकानी को लेकर ट्रंप ने नाटो सहयोगियों को फटकारा

ब्रुसेल्स: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा बिल की अपनी-अपनी हिस्सेदारी के भुगतान में नाकाम रहने पर नाटो सहयोगियों को बुरी तरह लताड़लगायी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रुसेल्स में अपने पहले नाटो सम्मेलन के दौरान गंठबंधन के सहयोगियों पर ‘बड़ी राशि’ की देनदारी का आरोप लगाया.नाटो के नये मुख्यालय में 9/11 हमले की याद […]

ब्रुसेल्स: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा बिल की अपनी-अपनी हिस्सेदारी के भुगतान में नाकाम रहने पर नाटो सहयोगियों को बुरी तरह लताड़लगायी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रुसेल्स में अपने पहले नाटो सम्मेलन के दौरान गंठबंधन के सहयोगियों पर ‘बड़ी राशि’ की देनदारी का आरोप लगाया.
नाटो के नये मुख्यालय में 9/11 हमले की याद में बने एक स्मारक का गुरुवार को अनावरण करते हुए ट्रंप ने गंठबंधन सहयोगियों से मैनचेस्टर हमले के मद्देनजर आतंकवाद और आव्रजन के प्रति और सख्त रवैया अपनाने को कहा.

गंठबंधन सहयोगियों को ट्रंप से नाटो के अनुच्छेद पांच के सामूहिक रक्षा अनुदान के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सार्वजनिक घोषणा सुनने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी, क्योंकि ट्रंप ने अपने संबोधन में इसका कोई जिक्र नहीं किया, बजाय इसके उनके ही घर में उन्हें फटकार मिली.

VIDEO : आप भी जानिए, क्यों डोनाल्ड ट्रंप से हाथ छुड़ा कर दूर भागीं पत्नी मेलानिया ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘28 सदस्य देशों में से 23 ने अब तक अपनी उन देनदारियों का भुगतान नहीं किया है, जो उनके अपने रक्षा के मद के लिए था.’ ट्रंप ने कहा, ‘यह अमेरिका के लोगों और वहां के करदाताओं के लिए न्यायोचित नहीं है. बीते कई वर्षों में इनमें से कई देशों पर भारी रकम की देनदारी है.’

समापन संवाददाता सम्मेलन में नाटो प्रमुख जेंस स्टोल्टेनबर्ग से ट्रंप की टिप्पणियों के बारे में कई बार पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भले ही राष्ट्रपति का लहजा तल्ख था, लेकिन उनका संदेश वही था: गंठबंधन सहयोगियों को और योगदान देने होंगे.

बुरे फंसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, महाभियोग का खतरा बढ़ा

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि 9/11 आर्टिकल पांच स्मारक को समर्पित करते हुए राष्ट्रपति ने नाटो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का ‘मजबूत संकेत’ दिया और कहा कि आर्टिकल 5 के प्रति प्रतिबद्ध रहे बगैर नाटो के प्रति प्रतिबद्धता संभव नहीं है.

ट्रंप ने कहा कि सोमवार को ब्रिटेन के शहर मैनचेस्टर में एक पॉप कार्यक्रम के दौरान हुआ बम हमला यह दिखाता है कि ‘आतंकवाद के बढ़ते कदमों पर अंकुश लगाना आवश्यक हो गया है.’ गौरतलब है कि इसलामिक स्टेट समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

शीत युद्ध के खात्मे के उपलक्ष्य में बर्लिन की दीवार के एक खंड से बने स्मारक का उद्घाटन करने के दौरान जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इससे बिल्कुल अलग बात कही. उन्होंने कहा, ‘हमारे देश को फिर से एक करने में नाटो के सहयोग को जर्मनी कभी नहीं भूलेगा. यही वजह है कि साझा गंठबंधन में सुरक्षा एवं एकजुटता के लिए हम अपना योगदान देते रहेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें