कंधार : अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 10 सैनिक मारे गए हैं. यह जानकारी आज अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने दी.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बीती रात अफगानिस्तान के दुश्मनों ने शाह वली कोट जिले में सेना की 205वीं कोर के अचाकजई शिविर पर हमला किया. 10 बहादुर सैनिक शहीद हो गए और नौ अन्य घायल हुए हैं.’