बेंगलूर : भारत की पहली सेलीब्रिटी कॉमर्स वेबसाइट कलेक्टेबिलिया.कॉम ने सचिन तेंदुलकर के ब्रांडेड उत्पादों का नया संकलन लांच किया है.
इस संकलन के तहत कलेक्टेबिलिया.कॉम और फ्लिपकॉर्ट.काम पर बिकने वाले ब्रांडेड उत्पादों में पेन ड्राइव, हेल्मेट की आकृति के पेपरवेट, डायरी और टाईपिन, पर्स जैसी चीजें शामिल हैं.
तेंदुलकर ने इन उत्पादों के संदर्भ में कहा, यह रोचक उत्पाद हैं और यह प्रशंसकों से जुड़े रहने का एक तरीका है. कलेक्टेबिलिया इस बेजोड़ उत्पाद को तैयार करने में सफल रहा है और मैं उन्हें सफलता की शुभकामना देता हूं. कलेक्टेबिलियाट.कॉम ने तेंदुलकर के इस साथ मिलकर इन उत्पादों को तैयार किया है.