Advertisement
पटना नगर निगम के 16.65 लाख वोटर 1512 बूथों पर करेंगे मतदान
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना नगर निगम क्षेत्र के मतदान केंद्रों की अनुमति दे दी है. निगम क्षेत्र में कुल 1512 बूथों का गठन किया गया है. छह बूथों की अनुमति नहीं दी गयी है. इनमें दो बूथ वार्ड के बाहर और चार बूथों का गठन धार्मिक केंद्रों पर किया गया था. राज्य […]
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना नगर निगम क्षेत्र के मतदान केंद्रों की अनुमति दे दी है. निगम क्षेत्र में कुल 1512 बूथों का गठन किया गया है. छह बूथों की अनुमति नहीं दी गयी है. इनमें दो बूथ वार्ड के बाहर और चार बूथों का गठन धार्मिक केंद्रों पर किया गया था.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि वार्ड संख्या 16 का बूथ संख्या एक और बूथ संख्या दो की स्थापना वार्ड के बाहर दूसरे वार्ड में की गयी थी. इसके अलावा वार्ड संख्या 22, वार्ड संख्या 18 और वार्ड संख्या 19 के बूथों का गठन धार्मिक स्थल पर किया गया था. पटना के जिलाधिकारी को पत्र दिया गया है कि इन बूथों की जांच अपने स्तर से करा कर नये बूथ के गठन का प्रस्ताव आयोग को भेजा जाये. इसके अलावा पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 62 के बूथ संख्या एक और बूथ संख्या दो पर मतदाताओं की संख्या 510 और 500 है. इसे देखते हुए दोनों बूथों को एक ही बूथ बना दिया जाये.
पटना नगर निगम क्षेत्र में कुल 16 लाख 65 हजार 140 मतदाता हैं. वार्ड संख्या 30 में सर्वाधिक 42 हजार 166 मतदाता हैं और इस वार्ड में कुल 37 बूथ स्थापित किये गये हैं. इसी तरह से वार्ड संख्या नौ में सबसे कम नौ हजार 156 मतदाता हैं. इस वार्ड में नौ बूथ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement