निविदा के आधार पर बुडको से पोर्टेबल शौचालय की खरीद करेगा निगम
पटना : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है, उनको भी शौचालय की सुविधा प्रदान की जायेगी. योजना में बदलाव करते हुए वैसे लोगों अब अस्थायी व पोर्टेबल शौचालय दिया जायेगा, ताकि जब सरकारी या गैर सरकारी जमीन को छोड़ कर लोगों को जाना पड़े, तो साथ में शौचालय भी ले जा सकें. निगम ने इसके लिए पूरे शहर में सात हजार घरों का सर्वे किया है, जो अपनी जमीन पर नहीं बसे हैं और उनके पास शौचालय भी नहीं है. गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीन तरह के शौचालयों का निर्माण किया जाना है. इसमें निगम व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय व सार्वजनिक शौचालय बनवा रहा है. व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की राशि जमीनवाले लोगों को दी जा रही है, मगर जमीन नहीं होने के कारण लोगों को शौचालय योजना का लाभ नहीं मिल रहा था.
निविदा के आधार पर बुडको से मंगाया जायेगा शौचालय
नगर निगम बगैर जमीनवाले लोगों को पोर्टेबल शौचालय देने के लिए बुडको से निविदा के आधार पर पोर्टेबल शौचालय खरीदेगा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत राशि दी जायेगी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि इसमें बायो डाइजेस्टर लगाया जायेगा. पोर्टेबल शौचालय स्लम, गंगा किनारे बने भवनों से लेकर वैसी जगहों पर रहेंगे, जहां स्थायी शौचालय नहीं लगाये जा सकते हैं.
17,634 शौचालय निर्माण का है लक्ष्य
इस योजना के तहत कुल 17,634 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया जाना है. 29 सौ शौचालयों के निर्माण के लिए पहली किस्त दी जा चुकी है, जबकि 483 शौचालयों का निर्माण किया जा चुकी है. 11 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. वहीं निगम ने अभी तक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं कराया है.
िनर्माण प्रगति पर
पोर्टेबल शौचालय लगाया जाना एक अच्छी पहल है. इससे बगैर जमीनवाले लोगों को भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा अन्य शौचालयों के निर्माण का भी काम प्रगति पर है.
संजय दुबे, नगर अायुक्त