25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी लहर नहीं, अच्छा प्रत्याशी जीतेगा

रांची: दिल्ली से कांग्रेस पार्टी का टिकट लेकर शनिवार को रांची पहुंचे सांसद सुबोधकांत सहाय का भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर अबीर-गुलाल उड़ाये और गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. इस मौके पर श्री सहाय ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में लोगों से कभी ऐसा समर्थन नहीं मिला था, जो आज दिख […]

रांची: दिल्ली से कांग्रेस पार्टी का टिकट लेकर शनिवार को रांची पहुंचे सांसद सुबोधकांत सहाय का भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर अबीर-गुलाल उड़ाये और गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. इस मौके पर श्री सहाय ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में लोगों से कभी ऐसा समर्थन नहीं मिला था, जो आज दिख रहा है. यह अद्भुत है.

इसके लिए वह लोगों के ऋणी हैं. विलंब से ही सही, लेकिन झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद गंठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहा है. इसका परिणाम सुखद होगा. श्री सहाय ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में हर गली में रहनेवाले लोगों के साथ रिश्ता है. पांच वर्षो तक उन्होंने जनता की सेवा की है.

देश में नरेंद्र मोदी की लहर पर कहा कि मोदी की लहर नहीं है. उम्मीदवार पर निर्भर करता है कि वह जनता के बीच कितना लोकप्रिय है. अच्छा उम्मीदवार चुनाव जीतेगा. केजरीवाल द्वारा पत्रकारों को जेल भेजने के बयान पर कहा कि उनका नकली चेहरा अब सामने आ गया है. मीडिया जब उनके विरोध में खबर दिखाती है, तो वह अनाप-शनाप बयान देते हैं. ददई दुबे और नियेल तिर्की के पार्टी छोड़ने पर कहा कि दोनों नेताओं की बात आला नेताओं को सुननी चाहिए थी. प्रदेश प्रभारी के कार्यकलाप पर कहा कि वह अभी नये हैं. टिकट मिलने पर विलंब होने के सवाल पर कहा कि उन्होंने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी ने कहा कि 13 को लिस्ट जारी होनी है. परेशान होने की बात नहीं है.

एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में प्रदेश महिला अध्यक्ष आभा सिन्हा, महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सुनील सहाय, उदय शंकर ओझा, कृष्णमोहन सिंह, सरफे आलम, किशन अग्रवाल, राज नारायण प्रधान, राज नंदन सिंह यादव, मंजर मुजिबी, खुर्शीद हसन रूमी, परवेज आलम सहित सैकड़ों समर्थक पहुंचे थे.

समर्थकों ने लगाया रोड जाम
रांची. सुबोधकांत सहाय के समर्थकों के कारण आम लोगों को शनिवार की शाम भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हिनू चौक के दोनों तरफ लोग करीब एक घंटे (शाम 4.00-5.00 बजे तक) तक जाम में फंसे रहे. यातायात व्यवस्था संभालने में लगी ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सुबोधकांत सहाय के समर्थकों के कहने पर दोनों तरफ (बिरसा चौक व डोरंडा की तरफ से हिनू की ओर) आ रहे वाहनों को रोक दिया. महिलाओं ने पुलिस से जाम हटवाने का आग्रह भी किया, जिसे अनसुना कर दिया गया. इस कारण हिनू चौक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बिरसा चौक तक और इधर डोरंडा, ओवरब्रिज तक जाम लग गया. इस दौरान सुबोधकांत हिनू चौक स्थित शनि मंदिर, राम-लक्ष्मण-सीता मंदिर, शंकर-पार्वती मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहे.

एयरपोर्ट रोड में उनके समर्थक मोटरसाइकिल पर कांग्रेस पार्टी और एनएसयूआइ का झंडा लिये खड़े थे. कुछ कार्यकर्ताओं ने हिनू चौक के चारों तरफ बाइक लगा दी और समर्थकों ने सुबोधकांत सहाय को 51 किलो की माला भी पहनायी. साथ ही ढोल-नगाड़े बजाते हुए बीच सड़क पर नाचते-गाते रहे. शाम पांच बजे की जेट एयरवेज व इंडिगो विमान की फ्लाइट पकड़नेवालों को भी परेशानी हुई. उन्हें हिनू चौक से एयरपोर्ट तक पैदल ही गये. सुबोधकांत सहाय डोरंडा के मणिटोला स्थित काली मंदिर पहुंचे. उनके साथ सैकड़ों मोरसाइकिलों का जुलूस भी था. इस कारण भी हिनू-डोरंडा सड़क पर जाम लगी. फिर सुबोधकांत सहाय रिसालदार बाबा के मजार पर पहुंचे. यहां से गोस्सनर कंपाउंड स्थित चर्च गये. फिर मेन रोड स्थित गुरुद्वारा, काली मंदिर, बजरंग बली मंदिर और अलबर्ट एक्का चौक होते हुए जैन मंदिर गये. उन्होंने हर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ चल रहा मोटरसाइकिल जुलूस सड़क पर जाम लगाता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें