18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों ने विद्यालय में जड़ा ताला

जामुड़िया : राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रों को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान किये जाने वाले चेक का भुगतान बैंकों से नहीं होने से नाराज अभिभावकों ने शनिवार को हिजलगोड़ा ग्राम स्थित मुसलिम प्राथमिक विद्यालय में ताला जड़ दिया. अभिभावकों ने बताया कि हिजलगोड़ा अंचल स्थित मुस्लिम प्राथमिक विद्यालय शिशु शिक्षा केंद्र तथा […]

जामुड़िया : राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रों को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान किये जाने वाले चेक का भुगतान बैंकों से नहीं होने से नाराज अभिभावकों ने शनिवार को हिजलगोड़ा ग्राम स्थित मुसलिम प्राथमिक विद्यालय में ताला जड़ दिया.

अभिभावकों ने बताया कि हिजलगोड़ा अंचल स्थित मुस्लिम प्राथमिक विद्यालय शिशु शिक्षा केंद्र तथा हिंदी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले करीब दो सौ से अधिक अल्पसंख्यक छात्रों को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप हेतु एक हजार रुपये का चेक बीते मार्च माह में प्रदान किया गया था. परंतु पहले से एकाउंट नहीं होने के कारण बैंक द्वारा चेक का भुगतान करने में असमर्थता जतायी गयी.

अभिभावकों का कहना है कि चेक देने से पहले ही भुगतान की व्यवस्था की जानी चाहिए थी. अब चेक लेकर छात्र बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. अभिभावकों ने यह भी बताया कि बीते दिनों इस मुद्दे पर जामुड़िया बीडीओ से कुछ अभिभावकों ने मुलाकात की थी, तो बीडीओ कार्यालय में ही उनके चेक का भुगतान कर दिया गया, लेकिन शनिवार को बीडीओ कार्यालय में भी चेक जमा नहीं लिया गया.

इससे अभिभावकों में रोष व्याप्त हो गया. अभिभावकों का स्पष्ट कहना है कि जब तक चेक का भुगतान नहीं हो जाता है विद्यालय में ताला लगा रहेगा. जामुड़िया बीडीओ जयंत दास से बात करने पर उन्होंने बताया कि सोमवार को स्थानीय बैंक शाखा प्रबंधक से बात कर समस्या का समाधान किया जायेगा.

कोयले की चट्टान से दबकर मौत

जामुड़िया त्न इसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत वेस्ट केंदा ओसीपी में बीती रात कोयला उत्तोलन करने के क्रम में 300 पीसी ऑपरेटर वीरु सिंह (27) की मौत कोयला के एक भारी चट्टान से दबकर हो गयी.

वह जब इस पैच से कोयला डोजर से उठा रहा था उसी दौरान लगभग चार टन का एक भारी भरकम कोयला का चट्टान डोजर की छत के उपर जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गैस कटर से केबिन काटकर उसे बाहर निकालकर दुर्गापुर मिशन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्रमिकों ने बताया कि उक्त पैच में लाइट की उचित व्यवस्था नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें