रियाद : अवैध रूप से सऊदी अरब जाकर फंसने वाले हजारों भारतीय कर्मचारी 90 दिनों के भीतर भारत वापस लौट आयेंगे. इसमें वो लोग भी शामिल हैं, जो अपनी वीजा सीमा से ज्यादा वहां रहे हैं. सऊदी अरब की सरकार ने इन भारतीयों को 90 दिनों के लिए ‘राजमाफी’ प्रदान की है.
भारतीय दूतावास के लोक कल्याण परामर्शक अनिल नौटियाल ने कहा कि राजमाफी के तहत अब तक 20,231 लोगों ने भारत लौटने के लिए अर्जी दाखिल की है. घर लौट रहे लोगों में सबसे अधिक 1,500 लोग तमिलानाडु से हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के कर्मचारियों की संख्या है. नौटियाल ने कहा कि सऊदी अरब की सरकार ने रियाद में विशेष सेंटर बनाया है, जहां भारतीय अपने वतन लौटने की अर्जी दाखिल की है.
इस स्कीम के तहत ‘घरवापसी’ करने वाले लोगों में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं, जिन्हें ‘कबूतरबाजी’ के तहत सऊदी ले जाया गया. दरअसल, सऊदी अरब सरकार भारतीय नागरिकों को फ्री में वनवे एग्जिट वीजा दे रही है. लोगों को सिर्फ फ्लाइट की टिकट की कीमत चुकानी है.