पुणे : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आइपीएल के एक मैच मेंशनिवार को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरुको 61 रनों से हरा दिया. पुणे की टीम ने बेंगलुरु को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 96 रन ही बना सकी. बेंगलुरु की ओर से कप्तान विराट कोहली ही जमकर बल्लेबाजी कर सकेे. विराटने 48 गेदों का सामना करते चार चौकों और एक छक्के की मदद सेसर्वाधिक 55 रन बनाये. उनके अलावा और किसीबल्लेबाज ने दहाई का आकड़ा पारनहींकिया. पुणे की ओर से इमरान ताहिर सबसे सफल गेंदबाज रहे और 18 रन देकर तीन विकेट झटके. फर्गुसन ने सात रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, उनादकट और क्रिश्टियन ने एक-एक विकेटझटके.
इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 157 रन बनाया था. हालांकि, पहले गेंदबाजी करने के कप्तान विराट कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए बेंगलुरु के बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया. स्टुअर्ट बिन्नी और सैमुअल बद्री को भी एक-एक विकेट मिला.
सिर्फ तीन विकेट गंवाने के बावजूद पुणे के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 32 गेंद में 45 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. मनोज तिवारी ने 35 गेंद में नाबाद 44 रन जोड़े, जबकि सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (37) ने भी उपयोगी पारी खेली. पुणे के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए. महेंद्र सिंह धौनी ने 17 गेंद में नाबाद 21 रन बनाये, लेकिन आखिरी ओवरों में चिर परिचित अंदाज में नहीं खेल सके. दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 46 रन ही बनाये. इससे पहले पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अजिंक्य रहाणे (06) जल्दी आउट हो गये, जबकि सलामी बल्लेबाज त्रिपाठी और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. तिवारी और स्मिथ ने बाद में 50 रन की साझेदारी की. तिवारी ने बाद में धौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े.
टीमें :
राइजिंग पुणे सुपरजायंट: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डैन क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर, लोकी फर्ग्यूसन , जयदेव उनादकट, दीपक चाहर, इमरान ताहिर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, एडम मिलने, सैमुअल बद्री, यजुवेंद्र चहल, एस अरविंद.