रांची: रांची से दिल्ली जाने के लिए अब गरीब रथ की सेवा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी. रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सौमित्र मजूमदार ने मंगलवार को डीआरएम ऑफिस सभागार में पत्रकारों को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक इसके लिए कोच उपलब्ध हो जायेगा. इसके बाद विधिवत घोषणा की जायेगी. पूरी कोशिश होगी कि यह ट्रेन अप्रैल से चलने लगे. मालूम हो कि पिछले रेल बजट में ही गरीब रथ को हफ्ते में तीन दिन किये जाने की घोषणा की गयी थी. प्रेस मीट में महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों के अलावा डीआरएम दीपक कश्यप, एडीआरएम आर यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
बड़कीचांपी-टोरी लाइन का काम जल्द होगा पूरा
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि बड़कीचांपी से टोरी लाइन का काम दिसंबर 2014 तक पूरा हो जायेगा. यदि नहीं पूरा हो पाया, तो हर हाल में मार्च-2015 तक पूरा हो जायेगा. रेलवे बोर्ड की सूची में यह आ गया है. इस लाइन में परेशानी के कारण प्रोजेक्ट लंबा होता जा रहा है. राज्य सरकार के अधिकारियों से सहयोग लेकर इस काम को जल्द पूरा करायेंगे.
रांची और हटिया स्टेशन में और सुविधाएं बढ़ेंगी
उन्होंने कहा कि रांची व हटिया स्टेशन में यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. रांची में चहारदीवारी ऊंची कराने का काम जल्द शुरू हो जायेगा. ट्रेनों में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. रांची से चेन्नई के लिए अतिरिक्त ट्रेन सेवा उपलब्ध हो, इसका प्रयास किया जायेगा.
और क्या कहा अधिकारियों ने
राज्य के अधिकारियों के साथ मिल कर ट्रेनों में अधिक से अधिक सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी.
ओरगा से हटिया तक लाइन आदि के निरीक्षण में काम संतोषजनक मिला.
विकास कार्य के लिए फंड आदि की भी थोड़ी समस्या है, जिसे जल्द दूर किया जायेगा.
हटिया में यात्रियों की काफी शिकायतों के कारण अत्याधुनिक लाउंड्री खोली गयी है, ताकि बेडशीट से लेकर अन्य सामग्री यात्रियों को साफ-सुधरा मिल सके.
रांची स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक को वॉकी-टॉकी दी जायेगी, ताकि ट्रेनें अनावश्यक लेट न हों.
ट्रेनों में खाना की क्वालिटी में और सुधार होगा. समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जायेगा.