इस बात से हर कोई वाकिफ है कि महिलाओं को लंबे पुरुष ज्यादा पसंद आते हैं, लेकिन लंबे पुरुषों को पसंद करने की एक वजह और भी है. शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि लंबे लोगों के डीएनए और बुद्धिमत्ता का आपस में गहरा संबंध है.
संडे टाइम्स के मुताबिक, मुख्य अध्ययनकर्ता रिकाडरे मारिओनी ने कहा कि हमने डीएनए आधारित आनुवांशिक समानताओं के माध्यम से लंबे लोगों की बुद्धिमता और ऊंचाई से जुड़े तथ्यों का अध्ययन किया. हमने पाया कि लोगों की शारीरिक लंबाई और बुद्धिमत्ता का आपस में संबंध है. जो लोग शारीरिक रूप से अधिक लंबे होते हैं, वे बुद्धिमान भी होते हैं.
अध्ययन के आंकड़े 6,800 से भी ज्यादा लोगों के डीएनए के अध्ययन से मिले. शोधकर्ताओं ने बताया कि लंबाई और बुद्धिमता का संबंध मानव के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ भी है. पत्रिका बिहेवियर जेनेटिक्स में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, प्राप्त आंकड़ों का उपयोग मानव स्वास्थ्य से जुड़े दूसरे पहलुओं के अध्ययन में भी किया जा सकता है. वैसे आपकी लंबाई अगर औसत है, तो निराश न हों, क्योंकि शोधकर्ताओं के मुताबिक 70 प्रतिशत कम लंबाई वाले लोगों की बुद्धिमत्ता का स्तर आनुवांशिक कारणों से निर्धारित होता है.