लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अवैध संबंध के शक में लडकी के परिजनों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे मानवता शर्मसार हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने 15 वर्षीय एक किशोर का गुप्तांग काट दिया जब इतने से उन्हें संतुष्टि नहीं मिली तो उन्होंने उसकी आंखें निकाली ली.
खबर है कि नौंवी कक्षा में पढने वाले इस किशोर की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गयी लेकिन चिकित्सक उसकी जान बचाने में सफल रहे. घटना कल तब सामने आयी जब लडके के परिजनों ने लाहौर शहर के रायविंड क्षेत्र में लडकी के परिजनों से खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पीडित लडके के परिजनों की ओर दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार लडकी के पिता और उनके सहयोगियों ने लडकी से अवैध संबंध के शक में उनके बेटे का फरवरी के आखिर सप्ताह में अपहरण कर लिया था. आरोपी लडके को स्कूल से अगवा करने के बाद रावी नदी के पास एक निर्जन स्थान पर ले गए उसका गुप्तांग काट दिया और उसकी आंखें निकाली ली. इस बर्बरता के बाद आरोपी फरार हो गये.
बाद में वहां से गुजर रहे लोगों ने लडके को देखा और उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी जान बचा ली. पीडित के पिता ने आरोप लगाया कि सत्तारुढ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का एक सांसद आरोपियों का समर्थन कर रहा है. लडके के पिता ने पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है.
लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैदर अशरफ ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच पूरी होने के बाद हम चालान पेश करेंगे.”