रांची: कांग्रेस की ओर से जारी 194 उम्मीदवारों की पहली सूची में देश भर से कई सीटिंग सांसद के नाम हैं. सुबोधकांत सहाय का नाम इस लिस्ट में नहीं होने से प्रदेश कांग्रेस में हलचल मची है.सूची में अपना नाम नहीं देख सुबोधकांत सहाय दिल्ली पहुंच में जमे हुए है. आज उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिलने की कोशिश की. सुबोधकांत सहाय अपनी सीट बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिनरांची से अभिनेता राजब्बर और अभिनेत्री नगमा को टिकट देने पर पार्टी विचार कर रही है.
राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा जोरों पर है कि सुबोधकांत का पत्ता कटना लगभग तय है.सूत्रों की माने तो पार्टी ने राजब्बर के नाम पर सहमति बना ली है. गौरतलब है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से शनिवार को लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गयी है. झारखंड में चौंकानेवाले नाम आये हैं. पहली सूची में छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये हैं. रांची सीट पर कांग्रेस ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है