कोडरमा : रविवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से लोगों ने गरमी से राहत महसूस की. सुबह में गरमी का सितम पहले जैसा ही था. मगर दोपहर दो बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा के साथ बारिश शुरू होने लगी. जमकर बारिश हुई.
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से जिले के लोग सूर्य की तपिश से परेशान थे. बारिश से लोगों ने राहत तो महसूस की. मगर बिजली गुल होने से परेशानी भी हुई. बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली गुल हो गयी. देर शाम तक बिजली नहीं आयी थी.
सड़कों पर जमा हो गया पानी : बारिश के बाद शहर की विभिन्न सड़कों पर पानी जमा हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. तंग गलियो में जल जमाव के कारण लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया.
लोगों ने लिया बारिश का आनंद : गरमी के मौसम में अचानक हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे. बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों ने भी अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़ कर बारिश का आनंद उठाया.