11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के लिए रणनीतिक बोझ बन क्षेत्रीय स्थिरता को बाधित कर सकता है उत्तर कोरिया : अमेरिका

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया की ओर से जापान सागर में बुधवार को किये गये बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के एक दिन बाद अमेरिका ने चीन से कहा है कि उत्तर कोरिया अब चीन के लिए एक रणनीतिक बोझ है और वह क्षेत्र की स्थिरता को बाधित कर सकता है.अमेरिका की ओर से ये टिप्पणियां राष्ट्रपति डोनाल्ड […]

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया की ओर से जापान सागर में बुधवार को किये गये बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के एक दिन बाद अमेरिका ने चीन से कहा है कि उत्तर कोरिया अब चीन के लिए एक रणनीतिक बोझ है और वह क्षेत्र की स्थिरता को बाधित कर सकता है.अमेरिका की ओर से ये टिप्पणियां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच इस सप्ताह फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में होने वाली बैठक से पहले आयी हैं. उत्तर कोरिया इस बैठक का एक अहम मुद्दा रहने वाला है.

नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में वरिष्ठ निदेशक (एशिया) मैट पोटिंगर ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि अब यह साफ तौर पर एक रणनीतिक बोझ है. उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है, जिसके कारण क्षेत्र पर असर पड़ रहा है. यह एक ऐसा देश है, जिसके पास न सिर्फ इस प्रायद्वीप को बल्कि पूरे क्षेत्र को अस्थिर करने की क्षमता है.

उन्होंने कहा कि सहयोग के क्षेत्र की बात करें, तो निश्चित तौर पर हम उत्तर कोरिया, उनके हथियार कार्यक्रमों, हर सप्ताह उनकी ओर से की जाने वाली उकसावे की गतिविधियों से, मिसाइल प्रक्षेपणों से पैदा होते खतरे को खत्म करने के लिए चीन को अमेरिका के साथ निकटता से मिलकर काम करते हुए देखना चाहेंगे. इनमें से एक मिसाइल प्रक्षेपण तो कुछ ही घंटे पहले हुआ है.

उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से यह बीजिंग के हित में है. मुझे लगता है कि काफी समय पहले ही उत्तर कोरिया ने चीन के लिए रणनीतिक संपत्ति साबित होना बंद कर दिया था. संवाददाता सम्मेलन को पूर्वी एशियाई एवं प्रशांत मामलों की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री सुसैन थोर्नटन ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करने का समय अब निकल चुका है और अब यह समस्या बेहद आपात स्थिति का रूप ले चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें