यूबा: अमेरिका के यूबा शहर में बांध फटने की आशंका से आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है. यूबा शहर के इन इलाकों में ज्यादातर भारतीय मूल के लोग रहते है. बताया जा रहा है कि कुल आबादी 13 प्रतिशत पंजाबी या सिख समुदाय के लोग रहते हैं. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है.
https://twitter.com/hashtag/OrovilleDam?src=hash
USA: Large population in areas being evacuated is that of Indian origin Americans, appx 13% is of Punjabis/Sikhs #YubaCity #OrovilleDam
— ANI (@ANI) February 13, 2017
यूबा शहर के इस इलाके में 1,62,000 लोग रहते हैं. अधिकारियों के मुताबिक किसी भी वक्त बांध ढह सकता है. हालांकि डैम के अन्य रास्ते से बांध का पानी बहने दिया जा रहा है लेकिन किसी भी तरह के अप्रिय घटना को देखते हुए प्रशासन बचाव संबंधी उपाय कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि अगर बांध फटती है तो 12 घंटे के अंदर आस-पास के इलाके में पानी पहुंच जायेगा. मीडिया को दी गयी जानकारी के मुताबिक हर सेकेंड में 10,000 क्यूबिक सेंटर बढ़ रहा है.