गुड न्यूज:महिला बैंक की रांची शाखा में मिलेगा अधिक ब्याज
केयर सेंटर, साइबर कैफे, केटरिंग, पार्लर समेत अन्य व्यवसाय के लिए महिलाएं बैंक से ले सकती हैं लोन
होम लोन, कार लोन व एजुकेशन लोन में विशेष छूट मिलेगी
बैंक में 70 फीसदी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी.
एजुकेशन लोन पर एक प्रतिशत की छूट मिलेगी
रांची : राजधानी रांची में भारतीय महिला बैंक की पहली शाखा मार्च के पहले सप्ताह में खुलेगी. बैंक की सीएमडी उषा अनंत सुब्रमण्यम इसका उदघाटन करेंगी. यह देश में बैंक की 10 शाखा होगी. युवराज पैलेस के निकट लेक व्यू टावर में यह शाखा खुलेगी. यह जानकारी बैंक के सहायक प्रबंध शेखर कुमार व रविंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यहां 70 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं होंगी. यहां महिलाओं को बचत और लोन की सुविधा मिलेगी. यह पूरी तरह से भारत सरकार के अधीनस्थ बैंक है. इसमें उपलब्ध होनेवाली सेवाएं महिलाओं को ध्यान में रख तैयार की गयी है. इसमें महिलाएं केयर सेंटर, साइबर कैफे, केटरिंग, पार्लर समेत अन्य व्यवसाय के लिए लोन ले सकती हैं. साथ ही होम लोन, कार लोन व एजुकेशन लोन में विशेष छूट भी दी जायेगी.
एजुकेशन लोन पर ब्याज दर में एक प्रतिशत की छूट मिलेगी. बैंक में पुरुषों के लिए भी सामान्य बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. दूसरे बैंकों की तुलना में यहां बचत खाते पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. एक लाख रुपये तक की जमा बचत खाता की राशि पर 4.5 प्रतिशत व इससे ज्यादा पर पांच प्रतिशत ब्याज मिलेगा. बैंक के एटीएम कार्ड से दूसरे बैंकों के एटीएम से फ्री 10 ट्रांजेक्शन प्रति माह करने की सहूलियत रहेगी.