सिमडेगा : कृषि पदाधिकारियों की बैठक जिला कृषि पदाधिकारी डॉ महालिंगम शिवा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक जून से 30 जून तक आयोजित बीजोपचार कार्यक्रम पर चर्चा की गयी.
डॉ शिवा ने कहा कि बीजोपचार कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाना है. साथ ही कृषि के प्रति किसानों में जागरूकता अभियान चलाना है. उन्होंने कहा कि बीजोपचार कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लें तथा उनके सहयोग से ही कार्यक्रम को सफल बनायें.
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को कीट नाशक दवा भी उपलब्ध कराना है. किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर दवा उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में उन्होंने कृषि पदाधिकारियों को अन्य दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में मुख्य रूप से आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ बंधनु उरांव के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम व एसएमएस उपस्थित थे.