मरे लोग वापस लौटकर नहीं आते, ऐसा जरुर सुना होगा. पर अब आप उन लोगों से वीडियो चैट कर सकते हैं जो इस दुनिया में नहीं हैं. एक नई वेबसाइट मृतकों के वर्चुअल अवतार बनाएगी, जिससे उन्हें चाहने वाले उनसे हमेशावीडियोचैट कर सकें. वेबसाइटEterni.meको मैसचूसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी केइंटरप्रेन्योरशिपडिवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत इंजिनियर्स, डिजाइनर्स और बिजनस से जुड़े लोगों ने बनाया है.
टीम का दावा है कि उन्होंने किसी की मौत के बाद उसे डिजिटली रीकंस्ट्रक्ट यानी फिर से बनाने का उपाय खोजा है. इसके लिए उस आदमी के चैट लॉग्स, सोशल नेटवर्क इंफर्मेशन, फोटो और ईमेल्स की जरूरत पड़ेगी. इन जानकारियों के इस्तेमाल से उस आदमी की यादाश्त और तौर-तरीकों को रीकंस्ट्रक्ट किया जाएगा.
वेबसाइट का कहना है, ‘आप अपनी जिंदगी में जो कुछ भी करते हैं, लगभग वह सब Eterni.me इकट्ठा करेगी. इन ढेर सारी जानकारियों को जटिल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ऐल्गॉरिदम्स के जरिए प्रोसेस किया जाएगा.’
वेबसाइट आगे बताती है, ‘इससे आपका वर्चुअल अवतार तैयार होगा, जो आपकी पर्सनैलिटी जैसा होगा. आपके न रहने पर इससे बात की जा सकेगी और यह परिवार-दोस्तों को सलाह और जानकारियां दे सकेगा. यह पिछले समय के स्काइप चैट जैसा होगा.’