
अफ़गानिस्तान में एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि घोर सूबे में कथित इस्लामिक स्टेट से संबंधित लड़ाकों ने अगवा किए 30 नागरिकों को मार दिया है.
घोर सूबे की सरकार के प्रवक्ता अब्दुल हे ख़तीबी ने कहा कि इन लोगों को पहाड़ों में लकड़ियां जमा करते समय अगवा कर लिया गया था.
इन लोगों को बचाने की मुहिम के दौरान इन नागरिकों को लड़ाकों ने गोली मार दी.
प्रवक्ता ने बताया कि इस मुहिम में इस्लामिक स्टेट के एक कमांडर की भी मौत हो गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)