रांचीः देश में सुराज व सुशासन लाने के उद्देश्य से गठित भारत सुराज मंच द्वारा झारखंड राज्य पीपुल्स ज्यूरी का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति विक्रमादित्य प्रसाद बनाये गये हैं. पूर्व मुख्य सचिव लक्ष्मी सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग, वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास, पूर्व सचिव मुखत्यार सिंह, चेंबर के पूर्व महासचिव आरडी सिंह, पूर्व महाधिवक्ता सुहैल अनवर, किसान बालक महतो, कृषि वैज्ञानिक शिवेंद्र कुमार, प्रोफेसर डॉ एसएन मुंडा, मजदूर नेता लालदेव सिंह शामिल सदस्य बनाये गये हैं. ये लोग पीपुल्स कैंडिडेट्स का चयन करेंगे. केंद्रीय पीपुल्स ज्यूरी के अध्यक्ष भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीबी सावंत हैं. राष्ट्रीय संयोजक पीके सिद्धार्थ हैं.
वेबसाइट देखने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी देते हुए राज्य संयोजक प्रो प्रशांत ने बताया कि रविवार को न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद ने भारतीय सुराज मंच की वेबसाइट भी लांच की गयी. इसमें एक करप्शन लेटर बॉक्स भी है. इसमें शक्तिशाली लोगों के बारे में भ्रष्टाचार की शिकायतें प्रमाण के साथ डाली जा सकती हैं. बेहतर जनप्रतिनिधि के लिए झारखंड ज्यूरी आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए पीपुल्स कैंडिडेट्स का चयन करेगी. साथ ही वर्तमान सांसदों व विधायकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन कर जनता के सामने रखेगी.
तथ्यों के संग्रह के बाद ज्यूरी वर्तमान सांसद, विधायक व उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद अपना निर्णय देगी. जो सांसद-विधायक पीपुल्स ज्यूरी के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष नहीं रखेंगे, उन्हें संभवत: ज्यूरी की अनुशंसा न मिले. उम्मीदवारों का स्थानीय तौर पर मूल्यांकन के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर भी ज्यूरी के गठन की योजना है. चुनावों में भाग लेने के इच्छुक प्रत्याशी ज्यूरी के समक्ष अपना बायोडाटा भेज कर संपर्क कर सकते हैं. ये दल के या निर्दलीय नेता भी हो सकते हैं. मंच की वेबसाइट पर भी आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया गया है.