18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद:हॉस्टल में आग,करोड़ों की संपत्ति राख,प्रभात खबर ने किया था आगाह

मैथनः गोगना में नदी किनारे स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल में शनिवार की शाम आग लग जाने से लगभग तीन करोड़ की संपत्ति स्वाहा हो जाने की आशंका है. इस हॉस्टल का निर्माण फरवरी 2011 में 34 राष्ट्रीय खेलों के दौरान मैथन में क्याकिंग, केनोइंग व रोइंग की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए किया […]

मैथनः गोगना में नदी किनारे स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल में शनिवार की शाम आग लग जाने से लगभग तीन करोड़ की संपत्ति स्वाहा हो जाने की आशंका है. इस हॉस्टल का निर्माण फरवरी 2011 में 34 राष्ट्रीय खेलों के दौरान मैथन में क्याकिंग, केनोइंग व रोइंग की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए किया गया था. डीवीसी में पदस्थापित सीआइएसएफ फायर विंग के जवानों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है. हॉस्टल में बिजली भी नहीं थी.

साजिश का परिणाम तो नहीं : 56 कमरों के इस हॉस्टल में राष्ट्रीय खेल में प्रयुक्त नाव, पतवार, मोटर समेत अन्य सामान रखे थे. हॉस्टल के कमरों में तमाम आधुनिक सुविधा उपलब्ध थी.

खेल समाप्त होने के बाद से कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, परंतु बाद में चोरों की नजर इस हॉस्टल पर पड़ गयी. एक-एक कर यहां कमरों में लगे पंखा, एसी, गीजर, कमोड, स्विच बोर्ड, सोफा आदि सामान चुरा लिये गये. आशंका व्यक्त की जा रही है कि चोरी छिपाने के लिए ही हॉस्टल को आग के हवाले कर दिया गया. लपटें देख कर स्थानीय लोगों ने मैथन पुलिस को सूचना दी. पुलिस की सूचना पर सीआइएसएफ के जवान यहां पहुंचे.

50-50 लाख की नाव थी: प्रथम दृष्टया अग्निकांड में ढाई से तीन करोड़ की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसमें क्याकिंग व केनोइंग की 50 व रोइंग की दो नाव तथा पतवार, मोटर आदि रखे थे. एक-एक नाव की कीमत लगभग 50 लाख के आसपास बतायी गयी थी. सभी नाव फाइबर के थे.

प्रभात खबर ने पहले ही किया था आगाह

प्रभात खबर ने 26 अक्तूबर 13 को प्रकाशित खबर में आशंका जतायी थी कि यदि हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं की गयी, तो हॉस्टल खंडहर में बदल जायेगा.आखिरकार असामाजिक तत्वों ने जिला प्रशासन की सुस्ती का फायदा उठाया. यहां रखे कीमती सामानों को निकालने के बाद आग लगा कर इसे छिपाने का प्रयास किया. खबर छपने पर डीसी प्रशांत कुमार ने चौकीदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व हॉस्टल के रख-रखाव की जिम्मेवारी सीओ निरसा को देने की बात कही थी.

3.79 करोड़ में बना था हॉस्टल

गोगना स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण 2010 में 34 वीं राष्ट्रीय खेल के लिए हुआ था. 12 से 26 फरवरी 2011 को हुए राष्ट्रीय खेल के तहत यहां वाटर स्पोर्ट्स रोइंग व ट्राइथलॉन का आयोजन हुआ था. तीन करोड़ 79 लाख की लागत से इस हॉस्टल का निर्माण हुआ था. देश के विभिन्न राज्यों से आये लगभग 400 से अधिक खिलाड़ी यहां ठहरे थे.

एडीएम करेंगे जांच : डीसी

उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि अगलगी मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी. किसी एडीएम से पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. किस स्तर पर लापरवाही हुई, इसकी भी जांच होगी. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. किसी को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें