
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप की पत्नी मिलानिया ने कहा कि अमरीकी भी उन्हें वैसे ही माफ़ कर दें जैसे उन्होंने किया है
एक वीडियो टेप में ट्रंप की महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप की पत्नी ने उनका बचाव किया है लेकिन ये भी कहा है कि वो ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं करती हैं.
कुछ दिन पहले जारी एक 11 साल पुराने वीडियो में डोनल्ड ट्रंप को महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था.
अमरीका में ये एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है और इस पर पहली बार बोलते हुए ट्रंप की पत्नी मिलानिया ट्रंप ने कहा- ‘ये वो ट्रंप नहीं हैं जिन्हें मैं जानती हूँ."
उन्होंने अमरीकी लोगों से अपील की है कि वो ऐसी भाषा के इस्तेमाल पर डोनल्ड ट्रंप की माफ़ी को स्वीकार कर लें.
मिलानिया ट्रंप ने वीडियो टेप के सामने आने के 10 दिनों बाद कहा, "मैंने अपने पति से कहा कि तुम जानते हो कि तुम्हारी भाषा ठीक नहीं थी. इसे मैं स्वीकार नहीं करती. लेकिन मैं अचंभित भी हूं क्योंकि ये वो इंसान नहीं जिसे मैं जानती हूं."
वीडियो सामने आने के बाद डोनल्ड ट्रंप के दर्जनों रिपब्लिकन साथियों ने उनका साथ न देने का फैसला किया.

क्रिस्टीना एंडरसन ने ट्रंप पर 1990 में यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.
यही नहीं, इसके बाद कई महिलाएं सामने आईं और उन्होंने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. लेकिन मिलानिया ने कहा है कि उन्हें ट्रंप पर आरोप लगाने वाली महिलाओं पर कोई विश्वास नहीं है.
राष्ट्रपति चुनाव में केवल तीन हफ्ते रह गए हैं. इन आरोपों के बाद हुए जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक ट्रंप अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन से पीछे चल रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)