इस्लामाबाद : पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कर दो ट्रेनों को निशाना बनाया जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गये. यह विस्फोट क्वेटा से रावलपिंडी जा रही जाफर एक्सप्रेस में हुई. पुलिस ने बताया कि पटरी ये बम एक दूसरे से थोडी दूरी पर रखे गये थे और 20 मिनट के अंतराल पर इनमें विस्फोट हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमले में चार लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गये.’ ब्लूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाज सनाउल्ला जेहरी ने हमले की निंदा की है और प्रांतीय पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
BREAKING NEWS
पाकिस्तान : ट्रेन में विस्फोट से छह लोगों की मौत
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कर दो ट्रेनों को निशाना बनाया जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गये. यह विस्फोट क्वेटा से रावलपिंडी जा रही जाफर एक्सप्रेस में हुई. पुलिस ने बताया कि पटरी ये बम एक दूसरे से थोडी […]
हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. स्वायत्ता की मांग कर रहे ब्लूच अलगाववादी अक्सर प्रांत में सरकारी संपत्ति को निशाना बनाते रहे हैं. जनवरी में भी ब्लूचिस्तान में सिबी जिले के मिथरी इलाके में जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement