कोलंबो : श्रीलंका के एक अखबार के संपादक की हत्या के मामले में अदालत ने नए सिरे से जांच शुरू करने का आदेश दिया है जिसके बाद आज सुबह उनके शव को कब्र से निकल लिया गया. साल 2009 में संपादक की हत्या कर दी गयी थी. तब यहां दूसरी हुकूमत थी.लासांते विक्रेमाटुंगा संडे लीडर नाम का अखबार चलाते थे जो तत्कालीन महिंदा राजपक्षे की सरकार का कटु आलोचक था. कोलंबो के एक कब्रिस्तान से कडी पुलिस सुरक्षा में और चिकित्सीय-न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में कोलंबो के मेजिस्ट्रेट मोहम्मद मिहान ने संपादक के शव को कब्र से निकलवाया.
Advertisement
श्रीलंका : सात साल बाद कब्र से निकाला गया संपादक का शव
कोलंबो : श्रीलंका के एक अखबार के संपादक की हत्या के मामले में अदालत ने नए सिरे से जांच शुरू करने का आदेश दिया है जिसके बाद आज सुबह उनके शव को कब्र से निकल लिया गया. साल 2009 में संपादक की हत्या कर दी गयी थी. तब यहां दूसरी हुकूमत थी.लासांते विक्रेमाटुंगा संडे लीडर […]
उपनगरीय माउंट लाविनिया अदालत ने शव को बाहर निकलने का आदेश अपराध जांच विभाग के कहने पर दिया था. संपादक के परिवार के वकील अतुल एस राणागाला ने बताया कि विभाग ने शव निकालने की मांग इसलिए रखी थी क्योंकि पहले की सभी फॉरेंसिक रिपोर्टें विरोधाभासी पाई गई हैं.विक्रमाटुंगा की हत्या आठ जनवरी 2009 को कर दी गई थी. जनवरी माह में ही उन्होंने संपादकीय में लिखा था कि उन्हें लगता है कि सरकार उनकी हत्या करवा देगी और इसकी जांच में कुछ भी सामने नहीं आएगा.इसके तीन दिन बाद कोलंबो में अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी थी.उस समय श्रीलंका में मीडिया पर कडी पाबंदियां लगाई गई थीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement