29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविस कप: नडाल ने दिल और मैच दोनों जीते

BBC Capital स्पेन ने भारत के ख़िलाफ विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुक़ाबले में शनिवार को 3-0 की बढ़त बना ली. इस हार के साथ ही भारत विश्व ग्रुप की दौड़ से बाहर हो गया. स्पेन के रफ़ाएल नडाल और मार्क लोपेज़ की जोड़ी ने डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ़ के युगल मुक़ाबले में भारत […]

Undefined
डेविस कप: नडाल ने दिल और मैच दोनों जीते 5

स्पेन ने भारत के ख़िलाफ विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुक़ाबले में शनिवार को 3-0 की बढ़त बना ली. इस हार के साथ ही भारत विश्व ग्रुप की दौड़ से बाहर हो गया.

स्पेन के रफ़ाएल नडाल और मार्क लोपेज़ की जोड़ी ने डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ़ के युगल मुक़ाबले में भारत के लिएंडर पेस और साकेत मायनेनी की जोड़ी को 4-6, 7-6, 6-4, 6-4 से मात दी.

यह मुक़ाबला साढ़े तीन घंटे तक चला.

नडाल ने दिल्ली के आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में भारत के ख़िलाफ़ डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुक़ाबले में उतरकर टेनिस प्रेमियों का दिल जीत लिया.

नडाल और मार्क लोपेज़ ने मिलकर इसी साल रियो में ओलंपिक खेलों में टेनिस में पुरूष युगल वर्ग का स्वर्ण पदक भी जीता है.

Undefined
डेविस कप: नडाल ने दिल और मैच दोनों जीते 6

उनके साथ मुक़ाबला कर रहे थे, भारत के युगल रैंकिंग में 63वीं वरीयता हासिल खिलाड़ी लिएंडर पेस और युगल रैंकिंग में 119वीं वरीयता वाले साकेत मायनेनी.

पहले सेट में नडाल ने सर्विस के साथ शुरुआत की.

पहले सेट के चौथे गेम में नडाल और लोपेज़ ने लिएंडर की सर्विस ब्रेक की और 3-1 की बढ़त बनाई. नडाल की तेज़ सर्विस और बेहतरीन शॉट्स का पेस और मायनेनी के पास कोई जवाब नही था.

लेकिन छठे गेम में मायनेनी की सर्विस पर भारतीय जोड़ी 4-2 के साथ अच्छा खेली. इसके बाद लिएंडर पेस ने दो बार ब्रेक प्वाइंट बचाकर गेम जीता और सेट 4-4 तक पहुंचा दिया.

Undefined
डेविस कप: नडाल ने दिल और मैच दोनों जीते 7

नेट पर फिर पेस का जादू चला और नडाल की सर्विस ब्रेक करते हुए भारत ने पहली बार 5-4 की बढ़त बनाई और भारत ने पहला सेट 6-4 से जीतकर स्पेन पर दबाव बनाया.

हालांकि दूसरे सेट में स्पेन ने वापसी की और टाइब्रेकर में 6-7 से जीत हासिल कर मुक़ाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

हालांकि तीसरे गेम में भारतीय खिलाड़ियों ने मार्क लोपेज़ की सर्विस ब्रेक कर 2-1 की बढ़त बनाई थी.

इसके बाद स्पेन ने तीसरा सेट टाइब्रेकर में 6-7 से और चौथा सेट 4-6 से अपने नाम करते हुए, डेविस कप का यह मुक़ाबला भी अपने नाम कर लिया.

इससे पहले बीते शुक्रवार को ही स्पेन ने दोनों एकल मुक़ाबले जीतकर पहले ही 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी.

शुक्रवार को सभी टेनिस प्रेमी भारी संख्या में इस उम्मीद में आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में पहुंचे कि उन्हें दुनिया के पांचवें नम्बर के खिलाड़ी नडाल का खेल देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Undefined
डेविस कप: नडाल ने दिल और मैच दोनों जीते 8

नडाल की कलाई मे चोट है, जिसकी वजह से वह कोर्ट पर नहीं उतरे.

उनकी जगह दुनिया में 26वीं रैंकिंग वाले फेलिसियानो लोपेज़ ने 203वीं रैंकिंग वाले भारत के रामकुमार रामानाथन को 6-4, 6-4, 3-6, 6-1 से मात दी.

दूसरे एकल मुक़ाबले में 13वीं रैंकिंग हासिल स्पेन के डेविड फेरर ने 137वीं रैंकिंग हासिल भारत के साकेत माइनेनी को बेहद आसानी से 6-1, 6-2, 6-1 से हराया.

रविवार को उलट एकल में साकेत मायनेनी स्पेन के फैलिसियानो लोपेज़ का और रामकुमार रामानाथन स्पेन के डेविड फेरर का सामना करेंगे.

लेकिन स्पेन के लिए ये मुक़ाबले महज़ औपचारिकता रह गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें