भारत प्रशासित कश्मीर के उरी सेक्टर में सैन्य छावनी पर रविवार तड़के हुए चरमपंथी हमले में 17 सैनिकों की मौत हुई है. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार चरमपंथियों की भी मौत हुई है.
सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है.
पठानकोट हमले के बाद ये सबसे बड़ा चरमपंथी हमला है.
हमले के तुरंत बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना रूस और अमरीका का दौरा रद्द कर दिया और अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई.
इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख, केंद्रीय गृह सचिव सहित सेना के शीर्ष अधिकारी, अर्धसैनिक बल और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल हो रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने उरी हमले के बाद सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से भी बात की है.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ़ जनरल दलबीर सिंह सुहाग चरमपंथी हमले की नज़ाकत को देखते हुए कश्मीर रवाना हो रहे हैं.
हमले में गंभीर रूप से घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर की मदद से श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)