15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9/11 की बरसी के मौक़े पर हिलेरी बीमार

अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन न्यूयॉर्क में 9/11 की बरसी के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़ गईं और उन्हें बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. उनकी कैंपेन टीम ने बताया, "हिलेरी, तेज़ गर्मी की वजह से असहज हो गईं थीं और अपनी […]

Undefined
9/11 की बरसी के मौक़े पर हिलेरी बीमार 4

अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन न्यूयॉर्क में 9/11 की बरसी के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़ गईं और उन्हें बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा.

उनकी कैंपेन टीम ने बताया, "हिलेरी, तेज़ गर्मी की वजह से असहज हो गईं थीं और अपनी बेटी के घर के लिए निकल गईं."

हालांकि बाद में हिलेरी ने बयान जारी कर कहा कि ‘अब वो बिलकुल ठीक महसूस कर रही हैं."

Undefined
9/11 की बरसी के मौक़े पर हिलेरी बीमार 5

उनके डॉक्टरों ने बताया कि एक ख़ून के थक्के को हटाने के लिए साल 2012 में हिलेरी की सर्जरी हुई थी और वो अब पूरी तरह से ठीक हैं.

उनकी निजी डॉक्टर लिजा बारडेक ने पिछले महीने बताया था, "हिलेरी की सेहत बिलकुल दुरुस्त है और वो अमरीका के राष्ट्रपति पद पर सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से फ़िट हैं."

Undefined
9/11 की बरसी के मौक़े पर हिलेरी बीमार 6

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि क्लिंटन के सहयोगी उन्हें सहारा देकर कार्यक्रम स्थल से वैन तक ले जा रहे हैं.

68 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी 70 साल के डोनाल्ड ट्रंप उनकी सेहत के बारे में पहले ही चिंता जता चुके हैं.

वहीं हिलेरी के समर्थकों ने ट्रंप के समर्थकों पर हिलेरी की सेहत को लेकर उलट-पुलट साज़िश को हवा देने का आरोप लगाया है.

न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अलावा दो और जगहों पर अल-क़ायदा के हमले में 2,996 लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें