17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइजर में बाढ से 38 लोगों की मौत, 92,000 बेघर

नियामी : नाइजर में बीते जून से आई भीषण बाढ के कारण कम से कम 38 लोग मारे गए हैं और 92,000 लोग बेघर हो चुके हैं. मानवाधिकार मामलों में समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने बताया कि अगस्त में हुई भीषण बारिश की वजह मरने वालों की संख्या बढ गई है. सरकार […]

नियामी : नाइजर में बीते जून से आई भीषण बाढ के कारण कम से कम 38 लोग मारे गए हैं और 92,000 लोग बेघर हो चुके हैं. मानवाधिकार मामलों में समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने बताया कि अगस्त में हुई भीषण बारिश की वजह मरने वालों की संख्या बढ गई है. सरकार के पिछले आंकडे के अनुसार बाढ में 14 लोगों की जान गई थी. हालांकि अब यह आंकडा बढ गया है. विश्व निकाय ने सरकारी आंकडों का हवाला देते हुए बताया कि बाढ की वजह से 26,000 से अधिक पशु लापता हैं और 9,000 से अधिक मकान ध्वस्त हो गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों ने अब तक 50,000 से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई है. कई बेघरों ने स्कूलों और अन्य सार्वजनिक इमारतों में शरण ले रखी है. नाइजर में इन दिनों बारिश का मौसम होता है. बहरहाल, भीषण सूखे की वजह से खाद्य संकट की समस्या से उबरने के लिए संघर्ष किया है.

दुनिया के निर्धनतम देशों में से एक नाइजर में करीब 3,00,000 शरणार्थी और आंतरिक रूप से विस्थापित लोग भी है जो देश के दक्षिण पूर्वी हिस्से और समीपवर्ती नाइजीरिया में बोको हराम के उग्रवाद के चलते अपने घर छोड कर आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें