18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइफोन-7, आइफोन-7+ लॉन्च, कई खूबियों से है लैस, जानें फीचर

सैन फ्रैंसिस्को : एप्पल ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित आइफोन 7 और आइफोन 7 प्लस लॉन्च किये. एपल के सीइओ टिम कुक ने आइफोन 7 और आइफोन 7 प्लस की एक्सेसरीज को लॉन्च किया. एपल अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एपल ब्रांड बन गया है. इससे पहले टिम कुक ने 114 स्कूलों के लिए कनेक्ट […]

सैन फ्रैंसिस्को : एप्पल ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित आइफोन 7 और आइफोन 7 प्लस लॉन्च किये. एपल के सीइओ टिम कुक ने आइफोन 7 और आइफोन 7 प्लस की एक्सेसरीज को लॉन्च किया. एपल अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एपल ब्रांड बन गया है. इससे पहले टिम कुक ने 114 स्कूलों के लिए कनेक्ट इडी ग्रांट की भी घोषणा की है, जिन स्कूलों को एपल सपोर्ट करता है. इन स्कूलों में लर्निंग को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी आइफोन और आइपैड देगी.

लॉन्च के कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि अब एपल वाच पर लोकप्रिय गेम पोकेमॉन गो भी खेला जा सकेगा. टिम कुम कहा कि एपल म्यूजिक के दुनिया भर में करीब 1.70 करोड़ उपभोक्ता हैं. उन्होंने घोषणा की कि मारियो गेम एपल स्टोर पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही कंपनी ने ऐपल वॉच ‘सीरीज 2’ को भी लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि यह नये सिरे से तैयार की गयी है. यह स्विमिंग प्रूफ वॉच है, जो 15 मीटर गहरे पानी तक का प्रेशर सह सकती है. वॉकिंग और रनिंग में सुविधा के लिए एपल वॉच सीरीज 2 में बिल्ट-इन जीपीएस ऐड भी किया गया है.

वॉच ओएस 3 पर रन करने वाली एपल वॉच सीरीज 3 को कई सारे वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है. पोर्ट्स ब्रैंड नाइकी के साथ मिल कर रनिंग करने वालों के लिए एपल ने नयी वॉच लॉन्च की है, जिसका नाम ‘ऐपल वॉच नाइकी प्लस’ रखा गया है. एपल वॉच सीरीज 2 और एपल वॉच नाइकी प्लस की कीमत 369 डॉलर (करीब 24,500 रुपये) रखी गयी है.

आइफोन 7, आइफोन 7+केफीचर

-आइफोन 7 प्लस की कीमत 749 डॉलर्स (करीब 49, 700 रुपये) से शुरू है. यह फोन 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ है.

-आइफोन 7 की कीमत लगभग आइफोन 6 एस के बराबर ही है. इसकी कीमत 649 डॉलर्स (करीब 43,100 रुपये) से शुरू है. यह फोन भी 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के वैरियंट्स में उपलब्ध होगा.

-आइफोन 7 प्लस में ड्यूएल कैमरा सेटअप है. दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं. एक वाइड ऐंगल मॉड्यूल है और दूसरा टेलिफोटो. इसमें 2एक्स ऑप्टिकल और 10एक्स सॉफ्टवेयर जूम है. फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है.

-आइफोन 7 का कैमरा 12 मेगापिक्सल है. इसका सेंसर हाई-स्पीड है. आइफोन 7 के काले रंग में दो वैरियंट्स हैं- ब्लैक और ग्लॉसी ब्लैक.

-फोन के एप स्टोर पर 50 हजार से अधिक गेम्स उपलब्ध हैं.

-फोन में पॉपूलर गेम मारियो भी अब एप स्टोर पर उपलब्ध होगा. मारियो गेम को नये रूप में पेश किया गया है. इस गेम का नाम सुपर मारियो रन रखा गया है. इसकी कीमत एक तय होगी. यह इसी साल एप स्टोर पर उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें