
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पंजाब में आप के नेता टिकट के बदले महिला कार्यकर्ताओं का शोषण कर रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में विधायक कर्नल देवेंद्र सेहरावत ने कहा है कि उन्हें पंजाब में टिकट के बदले महिला कार्यकर्ताओं के शोषण की रिपोर्टें मिल रही हैं.
हालांकि पार्टी ने उनके दावों का खंडन किया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी पंजाब में समन्वयक सुच्चा सिंह छोटेपुर को टिकट के बदले पैसे लेने के आरोप लगने के बाद हटा चुकी है.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की ही एक और रिपोर्ट के मुताबिक़ एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सुशांत रोहिल्ला की आत्महत्या के मामले में चीफ़ जस्टिस टीएस ठाकुर को लिखे गए पत्र पर जनहित याचिका की तरह सुनवाई करेगा.
सुशांत रोहिल्ला ने तीन सप्ताह पहले परीक्षा में न बैठने दिए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी.

पोप फ़्रांसिस ने वेटिकन में हुए समारोह में मदर टेरेसा को संत घोषित किया.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मदर टेरेसा के पहले चमत्कार के रूप में जानी जाने वाली महिला वेटिकन में मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने के समारोह को टीवी पर नहीं देख सकीं.
माना जाता है कि मदर टेरेसा ने कोलकाता से चार सौ किलोमीटर दूर नाकोर गांव की रहने वाली मोनिका बेसरा का कैंसर ठीक कर दिया था.
मोनिका बिजली कटौती के कारण वेटिकन में हुए समारोह को टीवी पर नहीं देख सकीं.

‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ऑनलाइन पाइरेटेड फ़िल्में देखना कोई अपराध नहीं है. एक मामले की सुनवाई में बांबे हाई कोर्ट ने कहा है पाइरेटेड फ़िल्में देखना नहीं बल्कि उन्हें बांटना या बिना अनुमति दिखाना अपराध है.
‘द हिंदू’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने आत्महत्या का प्रयास किया है. उन पर अपने एक गीत के ज़रिए एक जाति का अपमान करने के आरोप हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)