इस्लामाबाद:पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने आज एक बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश की जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. इस हमले में शामिल 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. यह हमला क्रिश्चियनकॉलोनीमें किया गया.इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक असीम बाजवा ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि हमले में शामिल सभी आतंकियों को मारा जा चुका है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Terrorist attacked Christian Colony Warsak Road, Peshawar.Sec forces Promptly responded,all 4 suicide bombers killed.Search in progress.
— Gen(R) Asim Saleem Bajwa (@AsimBajwaISPR) September 2, 2016
टीवी रिपोर्ट के अनुसार इस हमले के बाद सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. लोगों को फिलहाल अपने घरों में ही रहने को कहा गया है. जीयो टीवी के अनुसार इस हमले में एक नागरिक की मौत हुई है जबकि एक पुलिसकर्मी आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान मारा गया है.
डॉन ने अपने वेबसाईट पर खबर दी है कि यह फायरिंग सुबह करीब छह बजे शुरू हुई जब आतंकियों ने कॉलोनी में प्रवेश किया. सूत्रों के हवाले से डॉन ने खबर दी है कि ये आतंकी सुसाइड जैकेट पहने हुए थे. इलाके में धमाके की आवाज भी सुनाई पड़ी जिसके बाद यहां हैलीकॉप्टरसे हवाई निगरानी की जा रही है.
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. यह इलाका पाक-अफगान सीमा के पास है.
Terrorists attack Christian Colony in Peshawar in Warsak Garrison, exchange of fire continues: Pakistan media
— ANI (@ANI) September 2, 2016