23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर दे रहा टेलीग्राम मेसेजिंग सर्विस, बड़ी फाइल शेयरिंग का सुरक्षित माध्यम

तकनीक की दुनिया में हर दिन नयी और उन्नत चीजें उभर कर आती हैं. यही वजह है कि कोई कंपनी या गैजेट लंबे समय तक अपना शीर्ष स्थान बरकरार नहीं रख पाता. एक से बढ़ कर एक उत्पाद पेश कर आगे निकलने की इस होड़ में फायदा यूजर्स को होता है. कुछ ऐसा ही है […]

तकनीक की दुनिया में हर दिन नयी और उन्नत चीजें उभर कर आती हैं. यही वजह है कि कोई कंपनी या गैजेट लंबे समय तक अपना शीर्ष स्थान बरकरार नहीं रख पाता. एक से बढ़ कर एक उत्पाद पेश कर आगे निकलने की इस होड़ में फायदा यूजर्स को होता है. कुछ ऐसा ही है टेलीग्राम मैसेंजर, जिसने फाइल शेयरिंग साइज और चैट की गोपनीयता बढ़ा कर शीर्ष पर काबिज व्हाट्सऐप मेसेंजर पर बढ़त ले ली है. आइए जानें तफसील से –
रूस के प्रमुख सोशल मीडिया नेटवर्क ‘वीकोन्ताक्त’ यानी ‘वीके’ के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रह चुके पावेल दुरोव को रूस का मार्क जुकरबर्ग कहा जाता है. इनका बनाया इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम, अपने जबरदस्त फीचर्स के सहारे व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर दे रहा है.
इसे वर्ष 2013 में पावेल ने अपने बड़े भाई निकोलाई के साथ मिल कर बनाया था. सिमेट्रिक एन्क्रिप्शन स्कीम मोबाइल प्रोटोकॉल के साथ डेवलप किये जाने की वजह से यह ऐप चैटिंग के लिए सुपर फास्ट होने के साथ-साथ काफी आसान और सुरक्षित भी बन गया है. यह महत्वपूर्ण डेटा को प्राइवेट तरीके से सेव करता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी क्लाउड-बेस्ड इंस्टैंट मेसेजिंग सर्विस, जिसकी वजह से इसकी फाइल शेयर करने की साइज लिमिट बहुत ज्यादा है. इस पर आप एक जीबी तक की फाइल भी शेयर कर सकते हैं.
अलग तरह की सोच रखने वाले पावेल दुरोव बताते हैं कि फ्री एन्क्रिप्टेड मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम का इस्तेमाल दुनियाभर में 10 करोड़ लोग हर महीने कर रहे हैं, पर यह व्हाट्सऐप और फेसबुक मेसेंजर के मुकाबले अभी कम है.
लेकिन टेलीग्राम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में हर दिन 3.5 लाख लोग इससे जुड़ रहे हैं. पावेल कहते हैं कि उनके पास मार्केटिंग के लिए बजट नहीं है, लेकिन टेलीग्राम के शानदार फीचर्स यूजर्स को खुद-ब-खुद अपनी ओर खींच रहे हैं. यहां यह जानना रोचक होगा कि टेलीग्राम के यूजर्स में आइएसआइएस के बहुत से आतंकवादी भी शामिल हैं.
इसका प्राइवेट चैटरूम अपने सब्सक्राइबर्स को न सिर्फ दुनिया की निगाहों से बच कर बात करने की आजादी देता है, बल्कि इसमें आप अपना मोबाइल नंबर छिपा कर भी रख सकते हैं. इस मेसेजिंग ऐप की यही बात आइएसआइएस के आतंकवादियों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है. बहरहाल, तेज, आसान और एकदम मुफ्त टेलीग्राम मेसेंजर की अपने प्रतिद्वंद्वी व्हाट्सऐप से कई समानताएं हैं, मसलन इसे उपयोगकर्ता लगभग सभी गैजेट पर इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप की तरह टेलीग्राम ऐप भी पहचान के लिए आपका मोबाइल नंबर इस्तेमाल करता है. इससे आप चैट के अलावा वीडियो, फोटो शेयर कर सकते हैं.
ऐसे में यह जानना जरूरी होगा कि वे कौन से फीचर्स हैं जो टेलीग्राम को व्हाट्सऐप से बेहतर बनाते हैं और जिनकी मदद से यह तेजी से बढ़त ले रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि सुरक्षा के लिहाज से टेलीग्राम व्हाट्सएेप से काफी उन्नत है. टेलीग्राम के निर्माता इसकी सिक्योरिटी को लेकर बहुत आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि जो टेलीग्राम का बेस एमटीप्रोटो तोड़ देगा, उसे दो लाख डॉलर का इनाम दिया जायेगा. वहीं व्हाट्सएेप इतना सिक्योर नहीं है.
टेलीग्राम का अगला खास फीचर है सीक्रेट चैट का ऑप्शन. इसमें एंड-टू-एंड एनक्रिप्ट मेसेज होते हैं. यानी कोई और आपके मेसेज को पढ़ नहीं पायेगा. हालांकि व्हाट्सएेप ने भी अब एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की सुविधा शुरू कर दी है. लेकिन टेलीग्राम में आप एक टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं, जिसके बाद आपकी सीक्रेट चैट के मेसेज अपने आप डिलीट हो जायेंगे. दों मेसेंजर्स में अगला अंतर यह है कि व्हाट्सएेप पूरी तरह से फ्री सर्विस नहीं है. इसके लिए आपको वार्षिक रूप से सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है, जबकि टेलीग्राम के गैर-लाभकारी संगठन है, जो बिल्कुल मुफ्त है.
टेलीग्राम की फाइल शेयरिंग साइज लिमिट इसे औरों से सबसे खास बनाता है. टेलीग्राम पर आप एक जीबी तक की फाइल भी शेयर कर सकते हैं, जबकि व्हाट्सएेप पर आप केवल 16 एमबी तक की फाइल भेज सकते हैं.
दोनों एेप्स मेसेज, फोटोज, वीडियो, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स भेजने का विकल्प देते हैं, लेकिन टेलीग्राम इनके अलावा डॉक्यूमेंट और जिप फाइल भेजने की भी सुविधा देता है, जो व्हाट्सएेप में फिलहाल उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा, टेलीग्राम ऑनलाइन स्टेटस बताने में भी व्हाट्सऐप से बेहतर है. टेलीग्राम यह भी बता देता है कि ग्रुप के कितने मेंबर्स ऑनलाइन हैं, जबकि व्हाट्सऐप के लिए आपको सबका पर्सनल ऑनलाइन स्टेटस देखना पड़ता है. यही नहीं, दोनों में टिक मार्क्स का बड़ा अंतर है.
टेलीग्राम डबल टिक मार्क्स केवल तभी दिखाता है जब आपका मेसेज पढ़ लिया जाता है, जबकि व्हाट्सऐप के डबल टिक मार्क्स का मतलब है कि मैसेज दूसरे मोबाइल पर डिलीवर हो गया है. हालांकि व्हाट्सएेप में मेसेज पढ़ने के बाद उसके आगे ब्लू टिक मार्क्स बने आते हैं. इन्हीं कुछ वजहों से धीरे-धीरे ही सही, टेलीग्राम लोगों की पसंद बनता जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें