रियो डि जिनेरियो : पहले ही पदक की दौड से बाहर हो चुकी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोडी को महिलाओं के युगल बैडमिंटन स्पर्धा के ग्रुप ‘ए’ के अपने आखिरी मैच में लगातार तीसरी शिकस्त का सामना करना पडा. भारतीय जोडी को थाईलैंड की एस पुत्तिता और टी सेपसिरी की जोडी से हार मिली. लंदन खेलों के बाद अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही ज्वाला और अश्विनी को महिलाओं के युगल मैच में 17-21 15-21 से हार का सामना करना पडा.
वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोडी थाईलैंड की विश्व नंबर 16 जोडी को इस वर्ष सैयद मोदी ग्रैंड प्री गोल्ड और उबेर कप में हरा चुकी थी लेकिन आज महज 44 मिनट तक चले मैच में उन्हें हार का सामना करना पडा. कल लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय जोडी पदक की दौड से पहले ही बाहर हो चुकी थी.