पिछले कई हफ़्तों से टीआरपी में नंबर वन रहा ज़ी टीवी का धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ इस बार भी सबसे ऊपर है.
यह धारावाहिक बीते तीन हफ़्तों से लगातार सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
पिछले एपीसोड में कार एक्सीडेंट में तनु के बच्चे की मौत के बाद अभि-प्रज्ञा के बीच नोंक-झोंक ने सीरियल को टीआरपी में नंबर वन रखने के साथ दर्शकों से जुड़े रहने में कामयाबी दिलाई है.
टीआरपी की रेस में दूसरे नंबर पर इस बार फिर स्टार प्लस पॉप्युलर सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ ने अपनी जगह क़ायम रखी है.
वहीं कलर्स का सीरियल ‘शक्ति-अस्तित्व एक अहसास की’ ने स्टार प्लस के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ को पीछे धकेलते हुए तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाकर सबको चौका दिया.
टीआरपी में इस सीरियल को अपनी जगह बनाने की वजह रुबीना द्वारा निभाया जानेवाला किन्नर का किरदार भी हो सकता है.
वही अगर बात की जाए रिअलिटी शो की, तो सोनी पर प्रसारित होनेवाला कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और स्टार प्लस के ‘डांस प्लस 2’ में चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है.
पिछले हफ्ते तक रिअलिटी शो के टीआरपी चार्ट में सबसे आगे रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ को इस बार ‘डांस प्लस 2’ टक्कर दे रहा है.
आगे अगर बात की जाए सोनी चैनल पर प्रसारित होनेवाले नए धारावाहिक ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ तो उसे भी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.
हो सकता है जल्द ही यह धारावाहिक जल्द ही चैनल की टीआरपी बढ़ा दे.
‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ एक फ़ैमिली ड्रामा है, जिसमें चौदह लोगों की फ़ैमिली दिखाई गई है. 14 सदस्यों के इस परिवार में कमाने वाला शख्स सिर्फ़ एक है.
यह तो हुई धारावाहिक और कॉमेडी शोज़ की टीआरपी की बात लेकिन चैनलों की टीआरपी की लिस्ट में स्टार प्लस सबसे आगे है, दूसरे नंबर पर है कलर्स टीवी और तीसरे स्थान पर है ज़ी टीवी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)