
अमरीका के समर्थन वाले लीबियाई लड़ाकों ने सिर्त में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के मुख्यालय पर नियंत्रण का दावा किया है.
लीबिया की संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली सरकार के सुरक्षा बलों के प्रवक्ता ने कहा, " उआगाडोंगू सेंटर हमारे हाथ में है"
फ़रवरी 2015 से सिर्त शहर आईएस का गढ़ रहा है.
सरकार समर्थित बलों ने कहा अब भी शहर के तीन रिहायशी इलाके आईएस के कब्ज़े में हैं.

सुरक्षा बलों के प्रवक्ता रिदा इसा ने कहा, ”सिर्त के इब्न सिना अस्पताल और यूनिवर्सिटी परिसर को आईएस से छुड़ा लिया गया है.”
बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में करीब तीन लड़ाकों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं. जबकि आईएस ने बताया कि करीब 20 आईएस चरमपंथियों की मौत हो गई है.
अमरीका ने कहा था कि सिर्त में आईएस के एक हज़ार लड़ाके मौजूद थे जिनमें कई विदेशी शामिल हैं.
इससे पहले आईएस से जुड़ी एक समाचार एजेंसी ने बताया कि आईएस ने सिर्त में एक लीबियाई लड़ाकू विमान को गिरा दिया था.
वहीं सरकार समर्थित सुरक्षा बलों ने कहा कि एक विमान से संपर्क टूट गया है, इस विमान में दो लोग सवार थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)