17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो में पत्रकारों की बस पर फायरिंग

रियो डी जेनेरियो : पत्रकारों और कुछ अधिकारियों को रियो ओलंपिक पार्क ले जा रही बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, बस की खिड़की पर कई गोलियां चलाई गई. बताया जा रहा है कि फायरिंग में तुर्की का एक पत्रकार छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया […]

रियो डी जेनेरियो : पत्रकारों और कुछ अधिकारियों को रियो ओलंपिक पार्क ले जा रही बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, बस की खिड़की पर कई गोलियां चलाई गई. बताया जा रहा है कि फायरिंग में तुर्की का एक पत्रकार छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने फायरिंग की इस घटना की जांच शुरू कर दी है. खबर है कि बस बास्केटबॉल वेन्यू से मुख्य ओलंपिक वेन्यू की ओर जा रही थी. आईओसी ने अपने बयान में कहा है कि हम घटना से वाकिफ हैं और बस ड्यूडोरो से बारा की ओर जा रही थी. फायरिंग में बस की दो खिड़कियों के कांच चकनाचूर हो गए हैं और हम मामले की जांच कर रहे हैं. आईओसी ने कहा कि इस पर रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे टिप्पणी की जा सकती है.

घटना के समय बस में सवार प्रेस एसोसिएशन के फोटोग्राफर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हम मुख्य प्रेस सेंटर जा रहे थे इसी दौरान कुछ फटने और टूटने की आवाज सुनाई पड़ी. मैं उस वक्त पीछे की तरफ बैठा था. उसने बताया कि बस ड्राइवर ने फायरिंग के आधा मिनट बाद बस रोक दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें