11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉलीवुड के लिए मरा नहीं जा रहा: ऋतिक रोशन

संजय मिश्रा मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए एक तरफ जहां हॉलीवुड में काम करने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स हर शर्त को मानने के लिए तैयार नज़र आते हैं, वहीं ऋतिक रोशन हॉलीवुड तो जाना चाहते हैं लेकिन अपनी शर्तों पर. बीबीसी से बातचीत के दौरान ऋतिक ने बताया, "मैं हॉलीवुड में काम करने […]

एक तरफ जहां हॉलीवुड में काम करने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स हर शर्त को मानने के लिए तैयार नज़र आते हैं, वहीं ऋतिक रोशन हॉलीवुड तो जाना चाहते हैं लेकिन अपनी शर्तों पर.

बीबीसी से बातचीत के दौरान ऋतिक ने बताया, "मैं हॉलीवुड में काम करने के लिए मरा नहीं जा रहा. अगर अच्छे ऑफ़र और स्क्रिप्ट पसंद आई, तो इस बारे में ज़रूर सोचूंगा."

ऋतिक रोशन जल्द ही आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ में नज़र आएंगे.

इस पीरियड फ़िल्म को लेकर ऋतिक का कहना है, "इसमें काम करने की वजह इसका हिस्टोरिकल बैकग्राउंड नहीं बल्कि फ़िल्म में रोमांस और एक्शन का जो लाजवाब तालमेल बिठाया गया है, वैसा मैंने पहले कभी नहीं किया."

Undefined
हॉलीवुड के लिए मरा नहीं जा रहा: ऋतिक रोशन 3

ऋतिक के मुताबिक़ बॉलीवुड के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और फ़िल्म ‘मोहन जोदड़ो’ काफ़ी रिसर्च के बाद बनाई गयी है.

इस फिल्म की कहानी को आशुतोष ने लगभग तीन वर्षों में पूरा किया है जिसमें इतिहास को वर्तमान के नज़रिए से पेश किया जाएगा.

आशुतोष के साथ पहले भी एक पीरियड ड्रामा ‘जोधा-अकबर’ में काम कर चुके ऋतिक अपने इतिहास के ज्ञान को लेकर कहते हैं, "हमारे साथ इतिहास के इनसाइक्लोपीडिया आशुतोष गोवारिकर थे. इसलिए ज्यादा ज्ञान बटोरने की जरूरत ही नहीं पड़ी. आशुतोष के पास इतिहास और इस फ़िल्म से जुड़ी हर समस्या का समाधान था."

Undefined
हॉलीवुड के लिए मरा नहीं जा रहा: ऋतिक रोशन 4

वैसे इस बीच ऋतिक को बॉलीवुड में आए 16 साल हो गए हैं और उनकी पहली फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ के सीक्वल की चर्चा भी हुई लेकिन ऋतिक का कहना है, "सीक्वल जैसी चीज़ों के बजाए हमें भविष्य के लिए फ़िल्में बनानी चाहिए क्योंकि ज़रूरी नहीं पहली फ़िल्म की तरह सीक्वल भी हिट कर जाए."

ऋतिक की फ़िल्म 15 अगस्त को अक्षय की फ़िल्म रुस्तम के साथ रिलीज़ हो रही है ऐसे में क्या यह एक मुश्किल बात है, इस पर ऋतिक सिर्फ़ इतना कहते हैं, "हम चाहते हैं कि हमारी फ़िल्में एक नया ट्रेंड शुरू करें और वो यह कि जब दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हों तो दोनों चलें."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें