तीन महीनों तक ब्राज़ील के शहरों से होते हुए ओलंपिक मशाल रियो डी जेनेरियो शहर पहुंच गई है. रियो को मेयर एडुआर्डो पेस ने ओलंपिक मशाल ले कर शहर में इसका स्वागत किया.
ब्राज़ील के पूर्व ओलंपिक खिलाड़ियों के नेतृत्व में इस मशाल को एक नाव में ग्वानाबारो बे शहर के पार ले जाया गया.
वहां लोगों ने भी मशाल का स्वागत किया और ओलंपिक खेलों के शुरू होने की खुशी मनाई.
ओलंपिक खेल गांव में साल 1972 में आयोजित ओलंपिक में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट की मौन रखा गया.
खेल आयोजकों का कहना है कि क़रीब 10 लाख टिकटों की बिक्री अभी तक नहीं हो पाई है. उनका मानना है कि कुछ हद तक इसका कारण आर्थिक मंदी और ज़ीका वायरस के कारण पैदा हुआ डर है.
5 अगस्त से 21 अगस्त के बीच होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में कुल 42 तरह के खेल कराए जाएंगे, जिनमें कुल 205 देश हिस्सा लेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)